ओहियो। एक रेस्टोरेंट में खाना सर्व करने वाली एक महिला उस वक्त चौंक गई और भावुक हो गई, जब बीते महीने रेस्टोरेंट में खाना खाने आई दो विधवा महिलाओं ने उसे टिप के रुप में लगभग डेढ़ लाख रुपये दे दिए।
इन दो महिला ग्राहकों ने अपने सर्वर तान्या को बताया कि वे दोनों विधवा हैं और अक्सर रात का खाना नहीं बनाती, जब से उन्होंने अपने पति को खो दिया। इस पर सर्वर तान्या ने जवाब दिया कि वह उनकी भावनाओं को समझ सकती हैं और उससे जुड़ाव महसूस कर सकती है, क्योंकि उन्होंने भी पिछले अप्रैल में ही अपने पति को खो दिया था।
इन दौरान इन तीनों महिलाओं के बीच एक बॉन्डिंग बन गई और यही कारण रहा कि इन दोनों महिला ग्राहकों ने अपने सर्वर को एक लाइफटाइम टिप देकर उसे आश्चर्यचकित कर दिया।
होटल की मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर रेबेका रीमर ने कहा, “तान्या (सर्वर) यह जानकर बिल्कुल हैरान थी। उसे समझ ही नहीं आया कि उसे क्या करना है। वह रो रही थी, वो एक-दूसरे के गले लग रहे थे। उसे ऐसा कुछ पहले कभी नहीं मिला था।”
दरअसल इन महिलाओं के खाने का बिल कुल 7,272 रुपये से थोड़ा अधिक था, इसलिए 20% टिप लगभग 1454 रुपए के आस-पास होता, लेकिन सर्वर तान्या को इन महिला ग्राहकों ने इससे काफी ज्यादा टिप दी। उन्होंने उसे उम्मीद से कहीं ज्यादा कुल 1,46,960 रुपए टिप के रुप में दे दिए।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…