नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों को झटका दिया है। सरकार ने न्यूनतम किराए में 5% की बढ़ोतरी कर दी है। इससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। फिलहाल यह बढ़ोतरी अप्रैल के अंत तक के लिए लागू की गई है। बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब सरकार ने हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोतरी की है।
80% क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी एयरलाइंस
उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि अलग-अलग राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने से घरेलू उड़ानों की आवाजाही में कमी आई है। इस कारण अप्रैल के अंत तक न्यूनतम किराए में 5% की बढ़ोतरी करने और 80% क्षमता के साथ उड़ान भरने का फैसला किया गया है। हालांकि, किराए में बढ़ोतरी की वजह ईंधन का महंगा होना बताया जा रहा है। अधिकारी का कहना है कि मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं और हालात के हिसाब से फैसले ले रहा है।
उड्डयन मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी हवाई किराया बढ़ने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। मंत्री ने कहा है कि ईंधन के लगातार महंगे होने के कारण घरेलू उड़ानों का न्यूनतम किराया बढ़ाया गया है। लेकिन अधिकतम किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पुरी ने कहा है कि यदि एक महीने तीन बार यात्रियों की संख्या 3.5 लाख के पार पहुंचती है तो एविएशन सेक्टर को 100% ऑपरेशन के लिए खोल दिया जाएगा।
फरवरी में 10-30% बढ़ाया गया था प्राइस बैंड
सरकार ने फरवरी में हवाई किराए के प्राइस बैंड में 10-30% की बढ़ोतरी की थी। इस बार सरकार ने न्यूनतम प्राइस बैंड में बढ़ोतरी की है। अधिकतम प्राइस बैंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह प्राइस इकोनॉमी क्लास के लिए है और इसमें यूजर डेवलपमेंट फीस, पैसेंजर सिक्योरिटी फीस और जीएसटी शामिल नहीं है। वर्तमान में हवाई रूट सात कैटेगिरी में बंटे हुए हैं।
फरवरी में बढ़ोतरी के बाद प्राइस बैंड
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…