कोलकाता। पश्चिम बंगाल तीसरी बार सत्ता में वापसी करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरा जोर लगा रही हैं। शनिवार को हल्दिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक मोदी ने देश की इकोनॉमी को बर्बाद कर दिया है। जल्द ही वो हल्दिया पोर्ट को भी बेचने की बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सरकारी कंपनियों को बेचने लगी हुई है। भाजपा सिर्फ अपना भला सोचती है, देश का नहीं। हम बंगाल में CAA और NRC लागू नहीं होने देंगे। बंगाल में भाजपा की हार तय है।
नंदीग्राम में ममता का सामना शुभेंदु से
ममता इस बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। यहां उनका सामना कभी पार्टी के करीबी रहे और अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हैं। शुभेंदु ने हाल ही में ममता को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराने का दावा किया था।
ममता को 10 मार्च को नंदीग्राम में चोट लगी थी
ममता 10 मार्च की शाम नंदीग्राम में घायल हुई थीं। उन्हें पैर में चोट लगी है। इस घटना के बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने इसी दिन नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। घटना के बाद ममता ने आरोप लगाया था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसी वजह से पैर में चोट लगी। हालांकि चुनाव आयोग ने इसे हादसा ही माना था।
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…