‘बिग बॉस 13’ खत्म हो चुका है लेकिन इसमें हिस्सा ले चुके कंटेस्टेंट आज भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं शो के दौरान कई जोड़ियां भी काफी चर्चा में रहे थे। शो खत्म होके को बाद जहां सब अपने-अपने काम में जुट गए वहीं पारस छाबड़ा रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में बिजी हैं। इस शो को लेकर पारस अच्छी खासी टीआरपी ले रहे हैं। शो के अलावा पारस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। पारस लगातार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को लेकर सुर्खियों मेंं हैं। दोनों को लेकर ‘बिग बॉस’ के घर में कई सारी बातें सामने आई थीं। दोनों ने एक दूसरे पर कई सारे इल्जाम भी लगाए। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में पारस ने अकांक्षा संग अपने रिश्ते की सच्चाई बताई।
पारस छाबड़ा लगातार कहते आ रहे हैं कि उनके और अकांक्षा के बीच काफी समय से प्राब्लम चल रही थीं। वहीं हाल में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए पारस अपने एक्स अंकाक्षा के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी बातें की। पारस ने इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं शो में एंट्री कर रहा था उस दौरान ही मैंने आकांक्षा से इस बारे में कह दिया था कि शो से वापस आने के बाद हम इस पर बात करेंगे। लेकिन मुझे नहीं समझ में आया कि आखिर आकांक्षा को ऐसा क्या हो गया। आकांक्षा को पता था हम दोनों अलग इसलिए हो रहे हैं क्योंकि हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा कभी नहीं था कि मुझे ये शो मिल गया और इसलिए मैंने आकांक्षा को छोड़ देने का फैसला लिया।’
इसके बाद पारस ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि अकांक्षा यह दावा क्यों कर रही है कि वह मेरे कपड़े भेज रही थी और मेरे फ्लैट और बैंक खातों को संभाल रही थी? आकांक्षा को पता था कि हमारे बीच चीजें खत्म हो रही हैं।’
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…