Categories: बिज़नेस

बीते 1 साल में सोने ने दिया 17% का रिटर्न, 55 साल में भाव 63 रुपए से 45 हजार रुपए पहुंचा

नई दिल्ली। सोने की कीमत एक बार फिर बढ़ने लगी है। सोना फिर 45 हजार रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर और शादियों का सीजन शुरू होने के कारण सोने की मांग बढ़ने लगी है। इसके चलते सोना इस साल के आखिर तक एक बार फिर 52 हजार रुपए तक पहुंच सकता है।

लंबे समय के लिए निवेश के लिए सोना बेहतर विकल्प
आप लंबे समय के लिए सोने में निवेश कर सकते हैं। हमेशा देखा गया है कि सोने में लंबे समय के लिए निवेश हमेशा फायदेमंद रहता है। ऑक्‍सफोर्ड इकोनॉमिक्‍स के शोध के अनुसार, सोना डिफ्लेशन की अवधि में अच्‍छा प्रदर्शन करता है। डिफ्लेशन वह समय होता है जब ब्‍याज की दरें कम होती हैं और विकास दर भी कम रहती है। जैसा कि अभी है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.4% सालाना ब्याज दे रहा है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में देश की GDP ग्रोथ रेट 0.4% दर्ज की गई।

क्या सोने में अभी निवेश करना सही?
IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि कोरोना के कारण अगस्त 2020 में सोना 56 हजार पर पहुंच गया था और अब एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। इसके अलावा अब शादी को सीजन शुरू हा चुका है इस कारण भी सोने में बढ़त देखने को मिल रही है।

इसके अलावा मई महीने में अक्षय तृतीया भी है उससे भी सोने की मांग बढ़ेगी और सोने के दाम बढ़ सकते हैं। अनुज गुप्ता के अनुसार इसके चलते सोने के दाम एक बार फिर 52 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में अगर कोई निवेशक गोल्ड में निवेश करना चाहता है तो ये सही समय हो सकता है।

बेटी की शादी में सोना खरीदने की अभी से करें तैयारी
अगर आपको अपनी बेटी की शादी 10 से 15 साल बाद भी करनी है तो आप उसके लिए आज से ही सोने में निवेश शुरू कर सकते हैं, क्योंकि हो सकता है कि 10 से 15 साल बाद सोना बहुत ज्यादा महंगा हो जाए और तब आपको इसे खरीदने में समस्या हो सकती है। ऐसे में आप आज से ही डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसकी शुरुआत आप मात्र 500 रुपए से कर सकते हैं। आप जब चाहें इससे पैसा निकाल कर अपनी बेटी के लिए सोना खरीद सकते हैं। इन 4 तरह से गोल्ड में कर सकते हैं निवेश…

1. गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Gold ETF)
सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ईटीएफ कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं जिन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। चूंकि गोल्ड ईटीएफ का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें है, आप इसे सोने की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकती हैं। गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग डीमैट खाता होना चाहिए। इसमें सोने की खरीद यूनिट में की जाती है। इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिलती है।

यह सोने में निवेश के सबसे सस्ते विकल्पों में से एक है। इन्हें शेयरों की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कैश मार्केट में खरीदा-बेचा जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है, लेकिन गोल्ड ETF में कोई अपर लिमिट नहीं है। गोल्ड ETF में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है।

2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सोने में निवेश के कई विकल्प हो सकते हैं। मसलन- गहने, सोने के सिक्के, गोल्ड बुलियंस वगैरह। लेकिन इन सबमें सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड। इस सरकारी स्कीम में निवेश से रिस्क बेहद कम हो जाता है और आप बेफिक्र होकर रिटर्न हासिल कर सकती हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को रिजर्व बैंक जारी करता है इसलिए इसकी शुद्धता को लेकर कोई झंझट नहीं होता।

गोल्ड बॉन्ड पर आपको सालाना 2.50% ब्याज मिलता है। गोल्ड बॉन्ड के मैच्योर होने पर उस वक्त बाजार में सोने की जो कीमत होती है, उस पर आप बेच सकती हैं। इसकी खासियत ये है कि फिजिकल सोने की तरह इसके स्टोरेज की चिंता नहीं करनी पड़ती है।

3. गोल्ड म्यूचुअल फंड
गोल्ड म्यूचुअल फंड गोल्ड ETF का ही एक प्रकार है। ये ऐसी योजना है जिसके जरिए मुख्य रूप से गोल्ड ETF में ही निवेश किया जाता है। गोल्ड म्यूचुअल फंड सीधे भौतिक सोने में निवेश की योजना नहीं है। हालांकि उसी स्थिति को अप्रत्यक्ष रूप से लेते हैं। गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश प्रोडक्ट है, जो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश करते हैं और उसका नेट एसेट वैल्यू (NAV) ETFs के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है।

आप मासिक SIP के माध्यम से 500 रुपए से कम के साथ गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के माध्यम से इसमें निवेश की शुरुआत कर सकती हैं।

4. पेमेंट ऐप से भी खरीद सकते हैं गोल्ड
अब आप अपने स्मार्टफोन से ही डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकती हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है। आप अपनी सुविधानुसार जितनी कीमत का चाहें, सोना खरीद सकती हैं। यहां तक कि 1 रुपए का भी। यह सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

डिजिटल गोल्ड खरीदने के कई फायदे हैं। आप 1 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकती हैं। इसके जरिए आप शुद्ध सोने में निवेश करती हैं। ज्वेलरी मेकिंग का खर्च नहीं आता है। इससे भी पैसों की बचत होती है। इसे फिजिकल गोल्ड की तरह सुरक्षित रखने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।

सोने ने बीते 1 साल में दिया दिया 17% का रिटर्न
पिछले साल यानी मार्च 2020 में इस समय सोना 38,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब 45,000 पर आ गया है। यानी सोने ने बीते 1 साल में करीब 17% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 5 साल की बात करें तो सोने ने 61% का रिटर्न दिया है। मार्च 2016 को सोने का दाम 28 हजार के करीब था।

सोने का दाम 1965 की तुलना में अभी 710 गुना ज्यादा
भारत में सोने का दाम 1965 की तुलना में अभी 746 गुना ज्यादा है। 1965 में सोना 63.25 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा था जा अब 45 हजार पर था। इतना तय है कि 3 से 5 साल कि अवधि के लिए सोने में निवेश अप्रत्याशित लाभ दे सकता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago