Categories: Lead News

67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा, सुशांत की ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फिल्म

सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इस दौरान 2019 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। कंगना रनोट को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

यह उनके करियर का चौथा नेशनल अवॉर्ड है।इससे पहले उन्हें ‘फैशन’ (2008) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ‘क्वीन’ (2014) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (2015) के दत्तों के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

अवॉर्ड जीतने के बाद कंगना का रिएक्शन-

 

विजेताओं की पूरी लिस्ट:-

कैटेगरी विजेता अन्य
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी) छिछोरे डायरेक्टर- नितेश तिवारी
बेस्ट एक्ट्रेस कंगना रनोट फिल्म- मणिकर्णिका, पंगा
बेस्ट एक्टर मनोज बाजपेयी, धनुष (तेलुगु) फिल्में क्रमशः भोंसले, असुरन (तेलुगु)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विजय सेतुपति फिल्म- सुपर डीलक्स
बेस्ट सिंगर बी प्राक गीत- तेरी मिटटी (केसरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी फिल्म- द ताशकंद फाइल्स
बेस्ट एडिटिंग फिल्म- जर्सी (तेलुगु)
बेस्ट ऑटोबायोग्राफी लेवदुह खासी
बेस्ट स्क्रीनप्ले अडॉप्टेड गुमनामी
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी जलीकट्टू
बेस्ट फीमेल सिंगर सावनी रविन्द्र गीत- बार्दो (मराठी)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक सोहिनी चट्टोपाध्याय
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट सिक्किम
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म वाइल्ड कर्नाटक
बेस्ट डायरेक्शन संजय पूरण सिंह चौहान फिल्म- बहत्तर हूरें
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म कस्तूरी (हिंदी)
बेस्ट डायलॉग्स राइटर फिल्म- द ताशकंद फाइल्स
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले फिल्म- ज्येष्ठोपुत्री (बांग्ला)
बेस्ट कोरियोग्राफी फिल्म- महर्षि (तेलुगु)
बेस्ट स्टंट फिल्म- अवाने श्रीमाननारायण (कन्नड़)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा अ गांधियन अफेयर : इंडियाज क्युरियस पोर्ट्रेयल ऑफ लव इन सिनेमा ऑथर- संजय सूरी
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड (फिल्म) बिरयानी (मलयालम), जोनाकी पोरुआ (असमी), लता भगवान कारे (मराठी), पिकासो (मराठी)
बेस्ट फिल्म ऑन एनवायरनमेंट कंसर्वेशन टर बुरिअल
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर मथुकुत्टी ज़ेवियर हेलन
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमें महर्षि (तेलुगु)
बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन ताजमहल (मराठी)
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यूज आनंदी गोपाल (मराठी)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट नागा विशाल, फिल्म- केडी (तमिल)

 

ये अवॉर्ड्स एक साल की देरी से घोषित हुए हैं, क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका था। ये अवॉर्ड्स केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिए जाते हैं।

अलग-अलग भाषाओं में इन फिल्मों को मिले बेस्ट फिल्मों के अवॉर्ड

फिल्म भाषा
पिंगारा तूलू
केंजिरा पनिया
अनुरूवड मिशिंग
लेवडू खासी
छोरियां छोरों से कम नहीं हरियाणवी
भूरन दी मेज छत्तीसगढ़ी
जर्सी तेलुगू
असुरन तमिल
रब दा रेडियो पंजाबी
साला बुराड़ बदला और कलिया अतितु ओड़िया फिल्म
इगीकोना मणिपुरी
कलानोत्तम मलयालम
बारडो मराठी
काजरो कोंकणी
अक्षी कन्नड़
छिछोरे हिंदी
गुमनामी बंगाली
रोनुआ हू नेवर सरंडर्स असमी

 

ये पुरस्कार पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति के हाथों वितरित किए जाते हैं। हालांकि 66वें पुरस्कार उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिए थे। जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं के साथ हाई टी की मेजबानी की थी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago