गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था और उनकी सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : आनंदीबेन पटेल

कानपुर। कानपुर में दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ‘अपनी रोटी’ अभियान का शुभारंभ किया। जाजमऊ स्थित टेनरी में अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि, दान से बढ़कर कुछ नहीं है और गरीबों की इससे सेवा करने का संकल्प ही सबसे बड़ा धर्म है।
उन्होंने कहा कि, उनकी दृष्टि से बहुत ही अच्छा नाम दिया गया है। खाने वाले को लगेगा कि यह मेरी ही रोटी है और मैं ही खा रहा हूं। अपनी रोटी शब्द से कोई दे रहा है और कोई खा रहा है यह भाव प्रर्दशित नहीं हो रहा है। कहा कि रोटी सबकी जरूरत है और सभी लोगों को पेट भर भोजन उपलब्ध हो सके, इसकी शुरुआत ‘अपनी रोटी अभियान’ से किया जाना एक सराहनीय कदम है।
कहा कि, कानपुर प्रदेश की औद्योगिक नगरी है। इसलिए यहां कल-कारखानों में दूर-दराज से लोग काम करने आते हैं। इन लोगों की सबसे बड़ी समस्या महानगरी में महंगे भोजन और इलाके से दूर जाने की होती है, लेकिन गरीबों की इस समस्या को भी यहां के शहरियों ने दूर करने बेड़ा उठाया है। इसको देखते हुए ही अब यहां पर पांच रुपये में भरपेट भोजन मिल जाएगा और गरीबों को बड़ी राहत भी मिलेगी।
रोटी अभियान में दान करने को आगे आए
राज्यपाल ने कहा कि, हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है कि हम अपनी कमाई से दान करें और वे करते हैं। तमाम लोग समाज के लिए करना तो बहुत चाहते हैं लेकिन समय के अभाव में नहीं कर पाते हैं। इन परिस्थितियों वे आपसी सहयोग से ऐसे कार्य करते हैं। जिस तरह अपनी रोटी का कार्य शुरू हुआ है, ऐसे पुण्य कार्य सभी को करने चाहिए। इसके लिए लोगों को आगे आकर दान देना चाहिए, ताकि गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिल सके।
इस दौरान राज्यपाल ने रोटी अभियान के तहत भोजन के पैकेट वितरित कराए और कोरोना रोकथाम व बचाव के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान हमीदुर्र रहमान, असर इराकी, जावेद इकबाल, एहतेशाम, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एडीएम सिटी अतुल श्रीवास्तव, डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह आदि उपस्थित रहें।
कोरोना रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी ने उठाए बेहतर कदम
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर लिए गए निर्णयों व उनके क्रियांव्यन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतने बड़े राज्य में जिस तरह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य किये गए और अभी भी उसके लिए उठाए जा रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है। कहा, हमेशा मास्क लगाकर रहने में ही भलाई है।
बताते चलें कि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कानपुर के दौरे पर आई थीं। यहां पर पहले दिन उन्होंने सीएसए व सीएसजेएमयू विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई और शाम को एतेहासिक बिठूर की धरती पर गंगा आरती के कार्यक्रम में शिरकत की। रात्रि जनपद में प्रवास के बाद मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जाजमऊ टेनरी स्थित ‘अपनी रोटी अभियान’ कार्यक्रम में पहुंचीं और लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago