Categories: खास खबर

बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

नई दिल्ली। मंगलवार को बिहार विधानसभा में जमकर बवाल हुआ। जिस तरह विधानसभा से विधायकों को उठाकर बाहर फेंका गया उसकी आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा में जो हुआ वह लोकतंत्र के नाम पर धब्बा है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह आरएसएसबीजेपी मय हो चुके हैं।

बुधवार को अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा-”बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज उठाता रहेगा- हम नहीं डरते।”

राहुल के ट्वीट के बाद कांग्रेस के अन्य नेता भी भाजपा और आरएसएस पर हमलावर हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा, ”अव्वल तो आरएसएस की कोई मौलिक सोच है ही नहीं, और जो थोड़ी बहुत हल्की सोच है भी तो उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति निष्ठा का स्थान नहीं है।”

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने लिखा, ”तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा, आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ करेगाद्घ युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा। बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा।

पुलिस बिल को लेकर हुआ हुआ बवाल

मंगलवार को विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल 2021 पेश हुआ। इस बिल का विपक्ष विरोध कर रहा था। विरोध की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बज तक स्थगित कर दी गई।

जब दूसरी पाली में विधानसभा अध्यक्ष के सदन में जाने से पहले ही आरजेडी विधायक अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्हें बाहर नहीं आने दिया।

इसके बाद मॉर्शल आए, मुश्किल से दरवाजा खुलवाया, फिर भी विधायक चेंबर से नहीं हटे और नारेबाजी भी की। ये वीडियो विधानसभा अध्यक्ष के चेम्बर के बाहर का है विधायक जब नहीं माने तो अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

पुलिस ने भी विधायकों को समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माने। इस बीच धक्का मुक्की भी हुई। विधानसभा अध्यक्ष अपने कमरे से निकल नहीं सके तो सदन की कार्यवाही शुरु करने के लिए अधिशासी सदस्य प्रेम कुमार को आसन पर बिठाया गय।

प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू की तो विधायकों ने फिर हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होते देख पटना के DMऔर SSP के नेतृत्व में पुलिस बल ने विधायकों को बल प्रयोग कर बाहर निकाला. पुलिस के बल प्रयोग में CPI (M) के विधायक सतेंद्र यादव बेहोश हो गए। कई विधायक घायल भी हुए जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

महिला विधायकों के साथ भी बल प्रयोग किया गया। सारे हंगामे के बीच बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल 2021 पास हो गया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago