लखनऊ। ऑटो में बैठकर शहर भर में सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का गोमती नगर पुलिस ने पर्दाफांस किया है। लुटेरों के कब्जे से लूट का मोबाइल,नगदी और ऑटो जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर अब तक की गई घटनाओं की की जानकारी जुटाई जा रही है। रिश्तेदारों को पहले से ऑटो में सवारियां बनाकर बैठाते हैं, जब दूसरी सवारी बैठती है तो सुनसान जगह ले जाकर लूटपाट करते थे।
इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि, बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर निवासी दिवाकर अवस्थी और वहीं के शोभित शुक्ला को पकड़ा गया है। गत 25 मार्च को अम्बेडकर नगर निवासी अनुराग शर्मा ने गोमती नगर पुलिस को सूचना दी थी कि वह 21 मार्च को लखनऊ नेवी कोस्ट कार्ड की परीक्षा देने के लिए आया था।
मिठाई वाले चौराहे पर मोबाइल और पर्स लूटा
ऑटो से गोमती नगर जाते वक्त ऑटो में पहले से बैठे युवक ने मिठाई वाले चौराहे पर उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया। जिसके बाद पुलिस लुटेरों कि तलाश में जुटी थी। करीब एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं को दोनों लुटेरों व अन्य साथियों ने अंजाम दिया है अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी की जा रही है।
रिश्तेदारों की मदद से बनाते थे निशाना
पुलिस का कहना है आरोपी आरोपियों ने पूछताछ ने बताया कि वो लोग अपने रिश्तेदारों की मदद से सवारियों को निशाना बनाते थे। रिश्तेदार ऑटो में पहले से बैठ जाते थे जिससे सवारियों को लगता था कि ये भी सवारी हैं फिर उन्हें सूनसान जगह देखकर लूट लेटे थे। वहीं पुलिस अब आरोपियों के रिश्तेदारों की तलाश में जुट गई है। जो लुटेरों के पकड़े जाने के बाद से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…