Categories: गैजेट्स

पिछले साल गूगल पर भारतीयों ने क्या खोजा?

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हुई तालाबंदी की वजह से अधिकांश देशों में कई महीने तक लोगों को घरों में रहना पड़ा। भारत में भी यही हाल रहा। तालाबंदी की वजह से महीनों तक घरों में बंद रहे। इस दौरान टाइमपास का इंटरनेट बड़ा सहारा बना। तालाबंदी खत्म हुई तो हालात ऐसे नहीं थे कि लोग घरों से बाहर जा पाये। लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं तो वहीं अधिकांश लोगों की ऑनलाइन जॉब हो गई। ऑफिस-बाजार सबकुछ घर में सिमटकर रह गया।

इस दौरान लोगों ने गूगल पर अनेकों विषयों के बारे में सर्च किया। किसी ने वर्क फ्रॉम होम के बारे में सर्च किया तो किसी ने ऑनलाइन कोर्स के बारे में। तो चलिए जानते हैं कि भारतीयों ने 2020 में क्या-क्या सर्च किया।

गूगल सर्च ट्रेंड्स की एक नई रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भारतीयों ने बंदिशों के चलते वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में ही सबसे ज्यादा सर्च किया। वहीं इसके बाद सर्टिफिकेट कोर्स, ऑनलाइन कैसे बेचें और ऑनलाइन क्लासेज जैसे शब्द सबसे अधिक सर्च किए गए।

गूगल ने ‘इंडिया डिटरमाइंस प्रोग्रेस’  नाम से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 2020 में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला उसमें एक लर्निंग की सर्चिंग था।

मतलब लोग कोरोना महामारी के दौरान कुछ नया सीखने को ज्यादा आतुर दिखे। खास बात यह रही कि यूजर्स कहीं भी, कुछ भी सीखने के लिए तैयार रहे। 2019 की तुलना में 2020 में इसमें 30 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला।

गूगल सर्च में वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में वर्क फ्रॉम होम में 140 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। ऑनलाइन कोर्स के बारे में भी लोगों ने गूगल पर घर पर बैठे-बैठे सर्च किया। इसमें 85 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई लोगों ने गूगल पर सामान ऑनलाइन बेचने के बारे में भी खूब सर्च किया। साल 2020 में ऑनलाइन कैसे बेचें सर्च में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

दक्षिण के राज्य कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी और महाराष्ट्र के लोगों ने वर्क फ्रॉम होम के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया।

गूगल की सालाना सर्च रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले साल हर पांच में से चार लोग यूट्यूब पर कुछ नया सीखने आते रहे। कोरोना महामारी के दौर में भारत में लाखों लोगों की नौकरी चली गई। वे आर्थिक तौर भी चिंतित नजर आए। इस वजह से पर्सनल फाइनेंस पर सर्च 50 फीसदी तक बढ़ी।

भारतीय भाषाओं में जानकारी पाने के लिए भी लोगों ने गूगल अनुवाद का इस्तेमाल 17 अरब बार किया।

कोरोना महामारी के दौरान घर पर रहते हुए लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श के लिए भी ऑनलाइन सर्च किया। ऑनलाइन कंसल्टेशन की सर्च में साल 2020 में 300 फीसदी का इजाफा हुआ।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago