शबे बरात में भी कोविड प्रोटोकाॅल का ध्यान रखें: इमाम ईदगाह लखनऊ

इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की अपील

लखनऊ। इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने कहा कि आज 28 मार्च को पूरे देश में शबे बरात है। इस सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल की ओर से जो एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, मुसलमानों से अपील है कि इस पर पूरी तरह अमल करें चूँकि कोविड के केसों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि होने लगी है। इस लिए अधिक से अधिक इबादतें अपने घरों में ही करें और जो लोग बाहर निकलें या कब्रिस्तान जायें वह कोविड का पूरा ध्यान रखें।

शबे बरात इबादतों वाली रात है। इस पवित्र रात में हम अधिक से अधिक इबादतें, कुरान करीम की तिलावत करें, नमाजें पढ़ें, दुआ करें। अपने लिए, अपरे मरहूम रिश्तेदारों, पड़ोसियों और देश व कौम की खुशहाली, तामीर व तरक्की, अमन व सलामती और विशेषकर अन्तर्राष्ट्रीय वबा कोरोना वाइरस से अपने देश और पूरी दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए खुदा पाक के हुजूर में दुआयें करें।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने शबे बरात के सिलसिले में मुसलमानों से यह बातें कहीं। उन्होने कहा कि 28 मार्च दिन इतवार शाबान की पन्द्रहवीं रात है जिस को शबे बरात कहा जाता है। इस रात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के लिए मगफिरत की दुआ और ईसाले सवाब करने कब्रिस्तान जाते हैं लेकिन गत वर्ष की तरह इस साल भी भयानक वबा कोरोना ने हम सब को अपने पंजे में जकड़ रखा है।

इस से बचने और इसको ज्यादा फैलने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्था और सरकार ने विभिन्न सुरक्षा के उपाये बतायें हैं। उन पर अमल करना हम सब के लिए जरूरी है। मौलाना ने कहा कि हदीस पाक में है कि सद्का बलाओं और मुसीबतों को टाल देता है। इस लिए मुसलमानों से अपील है कि आज कल अधिक से अधिक सद्का देने का एहतिमाम करें। सद्का नकद भी दिया जा सकता है और खाने पीने या अन्य चीजों के रूप में भी। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि 29 मार्च सोमवार के दिन रोजा रखा जायेगा।

इस में भी सेहरी और इफ्तार के समय में कोरोना के अन्त की खूब दुआयें की जायें। 28 मार्च को शबे बरात है और इसी रात मेें होली भी जलाई जायेगी। इस लिए समझदारी और एहतियात से काम लें। कहीं भी चार आदमियों से अधिक जमा न हों। कब्रस्तिान में मास्क और सोशल डिस्टेंन्सिंग का विशेश ख्याल रखें।

आतिशबाजी और अन्य फुजूल काम न करें।अगले दिन 29 मार्च को रोजा रखें। मौलाना फरंगी महली ने सरकार और प्रशासन से माॅग की कि शबे बरात के अवसर पर अमन व सलामती के लिए विशेष व्यवस्था की जायें और सफाई, फाकिंग, सेनेटाइजेशन और बिजली की विशेष व्यवस्था की जाये।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago