यूपी की महिलाएं हर्बल साबुन से धो रहीं आर्थिक तंगी का दाग

– ग्रामीण आजीविका मिशन दिखा रही आत्मनिर्भरता और वोकल फॉर लोकल की राह
– घर पर हर्बल साबुन बनाने वाली संगीता दे चुकी हैं 50 महिलाओं को प्रशिक्षण
गोरखपुर। स्वावलंबन से आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह दिखाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अग्रपंक्ति में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को रूट लेवल पर मिला बढ़ावा भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यूपी सरकार के प्रोत्साहन से इस मिशन में स्वयंसेवी समूहों के रूप में जुड़ी महिलाएं बूंद-बूंद से सागर भरने की कहावत को हकीकत में बदल रही हैं।
मिसाल के तौर पर गोरखपुर जनपद के सरदारनगर ब्लॉक में बाल बुजुर्ग गांव की संगीता हैं जो अपने घर पर ही बेहतरीन गुणवत्ता का हर्बल साबुन बनाकर आर्थिक तंगी का दाग धो रही हैं। संगीता यादव पहले महज घरेलू कामकाजी महिला थीं। परिवार की आर्थिक मजबूती की चिंता उन्हें सताती थी। इस बीच उन्हें सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जानकारी हुई।
उन्होंने मिशन से जुड़कर स्वावलंबी बनने की ठान ली और चंदा महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर हर्बल सोप (साबुन) बनाने का कार्य घर पर ही शुरू कर दिया। उनके बनाए साबुन की गुणवत्ता के चलते बाजार भी मिलने लगा है। साबुन बनाने के लिए एलोवेरा, शहद, विटामिन ई, नारियल तेल, ग्लिसरीन आदि का मिश्रण वह खुद तैयार करती हैं। फिर इसे सांचे में भरकर साबुन तैयार किया जाता है। घर पर ही उनके बनाए साबुन में कोई भी हानिकारक केमिकल न होने से इसकी मांग अब जोर पकड़ने लगी है।
प्रति साबुन पांच रुपये का फायदा
संगीता बताती हैं कि प्रति साबुन लागत घटाकर पांच रुपये की बचत हो जाती है। हालांकि अभी कारोबार शुरुआती दौर में छोटे पैमाने पर है और एक दिन में चालीस-पचास साबुन बनाने की ही क्षमता है, लेकिन लोगों की उनके उत्पाद के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह उत्पादन और बाजार का आकार बढ़ाने में जुटी हैं।
बताया कि, पहले एक भी रुपये नहीं आते थे, इस काम में प्रारंभिक दौर में प्रतिदिन दो सौ रुपये प्रतिदिन का मुनाफा परिवार को संबल दे रहा है। शुरुआत में उन्हें घरों पर लोगों से संपर्क कर बेचना पड़ता था लेकिन अब दुकानदार भी उनके होम मेड हर्बल साबुन को अपनी दुकानों पर रखने लगे हैं।
वह बताती हैं कि जो लोग एक बार साबुन इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके द्वारा दोबारा डिमांड की जा रही है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जल्द ही वह अपने इस गृह उद्योग को विस्तारित करेंगी।
50 महिलाओं को दे चुकी हैं प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारी अधिक से अधिक महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में जुटे हैं। संगीता यादव के बनाए हर्बल साबुन की गुणवत्ता देखने के बाद अधिकारियों ने उनसे 50 महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिलाया है।
संगीता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, आजीविका मिशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जरूरत इन योजनाओं व प्रोत्साहन का लाभ लेने की है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago