वैक्सीन लगवा चुके और संक्रमण से ठीक हो चुके लोग ही जा सकेंगे मक्का-मदीना

नई दिल्ली। कोरोना के बीच राहत भरी खबर आ रही है। इस साल रमजान की शुरुआत के साथ ही मक्का की मस्जिद में जायरीनों एंट्री शुरू हो जाएगी। सऊदी अरब ने फैसला किया है कि यहां उन्हें ही एंट्री दी जाएगी जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हो या जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद उसे मात दे चुके हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद एंट्री दी जाएगी। मदीना में भी ऐसी ही पाबंदियों के साथ एंट्री की इजाजत होगी।

कोरोना की वजह से नहीं हो सकी थी हज यात्रा
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था। सऊदी सरकार ने भी पिछले साल 27 फरवरी को उमरा पर बैन लगा दिया था। उमरा हज की तरह ही होता है, लेकिन निश्चित इस्लामी महीने में मक्का और मदीना की यात्रा को हज कहा जाता है। महामारी को रोकने के लिए सरकार ने सभी सीमाएं सील कर दी थीं।

दुनिया में बीते दिन 4.68 लाख केस आए
दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनिया में 4.68 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 7,255 लोगों की मौत भी हुई। रोजाना के सबसे ज्यादा केस भारत में मिल रहे हैं। सोमवार को भारत में 96,557 केस आए। इसके बाद अमेरिका में 50,329 और तुर्की में 42,551 मरीज मिले। ब्राजील 38,233 नए मामलों के साथ चौथे नंबर रहा। यहां रविवार को 31,359 मामले सामने आए थे।

ब्रिटेन में लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले हफ्ते से अनलॉक का दूसरा फेज शुरू करने का ऐलान किया। सरकारी डेटा के मुताबिक, देश ने लॉकडाउन की पाबंदियां आसान करने के लिए सभी 4 टेस्ट पूरे कर लिए हैं और पाबंदियों को आगे बढ़ाने की कोई वजह नजर नहीं आती।
  • जॉनसन के मुताबिक, दूसरे फेज में दुकानें, जिम, जू और पर्सनल केयर सर्विसेज जैसे हेयर ड्रेसर, बीयर गार्डन और सभी तरह की आउटडोर हॉस्पिटैलिटी फिर से शुरू की जाएंगी। जॉनसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपकी कोशिशों और वैक्सीनेशन ड्राइव के नतीजों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि सोमवार, 12 अप्रैल से हम अपने रोडमैप का दूसरा फेज शुरू करेंगे।
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 12 अप्रैल को खुद पब जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम घर में आने-जाने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाकर एक से 2 कर रहे हैं, ताकि लोग अपने करीबियों से मिल सकें।

अब तक 13.24 करोड़ लोग संक्रमित
दुनिया में अब तक 13.24 करोड़ लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10.66 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 28.73 लाख मरीजों की मौत हो गई। 2.27 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 98,332 मरीजों की हालत गंभीर है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago