Categories: गैजेट्स

Redmi Note 10 Pro पर उठाएं 1,000 रुपये के कैशबैक का लाभ

Redmi Note 10 Pro भारतीय बाजार में आज यानि 7 अप्रैल को एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीद सकते हैं। साथ ही कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का कैमरा शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

Redmi Note 10 Pro के 6GB + 64GB मॉडल को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के टॉप मॉडल में 8GB + 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 18,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Dark Night, Glacial Blue और Vintage Bronze कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो अगर आप ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक हैं तो फोन की खरीददारी पर सीधे 1,000 रुपये का ऑफ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी उपलब्ध है।

Redmi Note 10 Pro एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर आधारित है और यह Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GUP मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलेगी। वहीं इसमें डबल टैप जेस्चर जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 10 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है, जबकि 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का लेंस दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago