मनमोहन मिश्र
उप संपादक सीक्रेट ऑफ वर्ड
सीतापुर। जिले के नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के करीब सड़क किनारे मौजूद एक दर्जन दुकानें एक एक कर आग की चपेट में आ गई। गुरुवार दोपहर बाद हुई घटना के बाद भीषण लपटों को बुझाने में छह दमकल वाहनों की मदद लेनी पड़ी। शहर कोतवाल का कहना है कि दुकानें कई दिनों से बंद थीं, हो सकता है कि सड़क किनारे लगे कूड़े ने आग पकड़ ली है। फिलहाल 12 दुकानों के अलावा तीन वाहनों को भी नुकसान हुआ है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के करीब सड़क किनारे अस्थाई दुकानें हैं। इसमें रेडियम सेण्टर, डेण्टिंग – पेंटिंग के अलावा कई दुकाने हैं। लॉकडाउन के बाद से पूरी मार्केट बंद है। दोपहर करीब दो बजे अचानक दुकान के करीब लपटें उठनी लगी। देखते ही देखते एक एक कर कई दुकानें चपेट में आ गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आग बढ़ चुकी थी। कुछ दुकानदार भी पहुंच गए। आग की भीषण स्थिति को देखते हुए छह दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। आग की चपेट में बिसवां निवासी रवि रेडियम सेण्टर, रोशन स्पेयर पार्ट्स, मोनू वेल्डिंग, पप्पू, बबलू, राजू सहित गोपी की कोल ड्रिंक की दुकान चपेट में आ गई। धूंधू कर जलती लपटों में दुकान के बाहर खड़े तीन चौपहिया वाहन भी चपेट में आ गए।
शहर कोतवाल अंबर सिंह की मौजूदगी में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शहर कोतवाल का कहना हैं कि आग को बुझाने में दो घण्टों का समय लगा। आग में दुकान के भीतर रखा कुल दस लाख का माल जलने की बात दुकानदारों ने बताई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…