नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) में कोरोना वायरस का साया लगातार जारी है। कई मामले सामने आने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आरसीबी को अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है, ऐसे में टीम के लिए ये अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है।
डेनियल सैम्स 3 अप्रैल को आरसीबी टीम के साथ जुड़े थे और उस वक्त उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया है और आइसोलेट कर दिया गया है। आरसीबी ने अपने अफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
ट्वीट में लिखा गया डेनियल सैम्स 3 अप्रैल को निगेटिव रिपोर्ट के साथ चेन्नई के टीम होटल में दाखिल हुए थे। 7 अप्रैल को जब दोबारा उनका टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वक्त वो मेडिकल फैसिलिटी में आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले आरसीबी के एक और खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं लेकिन अभी भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। वो इस वक्त बेंगलुरु स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में हैं।
वहीं कल ही खबर आई थी कि आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम के 14 सदस्य, दो ग्राउंड्समैन और एक प्लंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। अगर प्लेयर्स की बात करें तो केकेआर के नीतीश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि नीतीश राणा ठीक होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…