Categories: मनोरंजन

महाराष्ट्र में 90 सीरियल्स और 20 फिल्मों-वेब शो की शूटिंग पर संकट

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते महाराष्‍ट्र में हिंदी और मराठी के मिलाकर 90 सीरियल और 20 फिल्‍मों व वेब शोज की शूटिंग पर तलवार लटक रही है। दूसरे राज्यों में हो रही शूटिंग भी बुरी तरह प्रभावित ही रही है। गोरेगांव, मुंबई स्थित फिल्मसिटी में शूट हो रहे एक सीरियल के सेट पर मौजूद प्रोडक्शन के लोगों ने बताया, ‘BMC के अधिकारियों ने आकर नोटिस दिया है कि अगर अगले दो दिनों में हालात नहीं संभले तो 15 दिनों के लिए शूटिंग रोक दी जाएगी।’

फिल्मों पर भी नजर आ रहा BMC के नोटिस का असर

BMC के अधि‍कारियों के अलर्ट का असर फिल्‍मों के सेट पर भी नजर आ रहा है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का महज एक दिन का काम बाकी है। लेकिन शूटिंग फिर से शुरू नहीं हो पा रही है। फिल्म के सेट से अब तक 25 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है। ‘राम सेतु’ पर 45 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबरों को निर्माता विक्रम मल्‍होत्रा ने फर्जी करार दिया है, लेकिन फिल्‍म की शूटिंग अभी भी रुकी हुई है।

‘गुडबाय’ के सेट पर 25 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर

नई खबर ‘गुडबाय’ के सेट से आ रही है। वहां भी 25 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की चर्चा है। फिल्म के सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने बताया, ‘सेट पर युद्ध जैसे हालात हैं। जिस तरह आर्मी विकट परिस्थितियों में कम मैन पावर में काम करती है, ठीक वैसे ही हालात यहां पैदा हो गए हैं। 100 के बजाय महज 30 से 40 क्रू मेंबर्स की मौजूदगी में फिल्‍म की शूटिंग हो रही है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे और कोरोना के संक्रमण से बचे रहें।’

BMC के नोटिस के बारे में जानकारी नहीं : IFTPC

इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के चेयरमैन और टीवी-वेब जगत के अनुभवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया बताते हैं, “हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि BMC ने टीवी के सेट पर जाकर किसी ऐसा कोई नोटिस दिया है । मुंबई में 90 से 100 हिंदी और मराठी भाषी सीरियल्स की शूटिंग हो रही है। फिल्‍मों और वेब शो की बात करें तो उनकी तादाद मुंबई में करीब 20 और अन्य शहरों में 30 के आसपास होगी।”

मजीठिया ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हालिया बातचीत के बाद हम सेट पर सभी तरह के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुएशूट कर रहे हैं। हम कोरोना योद्धाओं के साथ हैं। वीकेंड पर हम शूट नहीं कर रहे हैं। भगवान न करे, लेकिन अगर कल को पूरे शहर में पिछले साल जैसी हालत होती है तो सीएम और BMC जो गाइडलाइन होगी, हम उसके अनुसार चलेंगे।

MP में रोक नहीं, फिर भी हो रही गिनती की शूटिंग

भोपाल में इन दिनों गिनती की शूटिंग हो रही है। एमपी टूरिज्‍म के अधिकारी हनी दीक्षित के मुताबिक, ‘हमने मध्‍य प्रदेश में कोई रोक नहीं लगाई है। रात के शूट लिए भी कंडीशनल परमिशन दी जा रही है। हालांकि, आलम है कि महज तीन से चार फिल्‍म और वेब शोज की शूटिंग ही हो रही है। माधवन, जावेद जाफरी, जीतू आदि की वापसी का इंतजार है।”

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago