Categories: क्राइम

बेकाबू ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर समेत तीन की मौत

इटावा। जिले के नेशनल हाइवे-19 पर सोमवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने एक खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में से तीन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कार का टायर पंक्चर हो गया था। ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर टायर बदल रहा था। मृतकों में कार का ड्राइवर व अन्य दो यात्री शामिल हैं।

कार सवार वोट डालने गांव जा रहे थे

दिल्ली में रहने वाला एक परिवार पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए कार (UP14 GT 7623) से अपने गांव जा रहा था। ये सभी झांसी जिले के गुरसराय थाना अंतर्गत सेमरी गांव के रहने वाले थे। लेकिन सोमवार की सुबह करीब 4 बजे इटावा में थाना बकेवर अंतर्गत उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया।

टायर बदलने के लिए ड्राइवर नई दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी कमरुज्जमा पुत्र मोहम्मद हसन ने कार को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दिया। हादसे में दीपक और उसके पिता बुद्धि सिंह व ड्राइवर कमरुज्जमा की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।

रोते बिलखते हादसे में पीड़ित परिवार के सदस्य।

जिला अस्पताल के डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी के मुताबिक दो व्यक्तियों को मृत अवस्था में लाया गया था, वहीं तीसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल संदीप ने बताया कार का टायर पंक्चर जोड़ने के लिए कार साइड में रोकी गई थी, मृतक ड्राइवर ने कहा था कार में बैठ जाओ, जिसके बाद अज्ञात ट्रक तेज रफ्तार से आया और टक्कर मार दी। जिसके बाद मुझे कुछ पता नही चला। हम सभी लोग दिल्ली से झांसी के गुरसराय जा रहे थे।

हादसे में घायल व्यक्ति को ढांढस बंधाती महिला।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

17 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

17 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

17 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

17 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

17 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

17 hours ago