पूर्व CM अखिलेश यादव और आशुतोष टंडन कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना मरीजों की तादात इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों के बेड भर गए हैं। सरकार के इंतजाम भी कोरोना की इस खतरनाक लहर में कम पड़ रहे हैं। इस बीच पूर्व CM अखिलेश यादव और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

MBBS के चौथे और पांचवें सेमेस्टर के छात्र करेंगे कोविड-19 का इलाज
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देख लेते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि, कोरोना के मरीज़ों के इलाज करने के लिये MBBS के 4th-5th वर्ष के छात्रों को भी कोविड ड्यूटी पर लगाया जायेगा। कोविड के इलाज के लिये साधनो को बेहतर बनाने के लिये निजी अस्पतालों व प्रयोगशालाओं को अधिग्रहीत करने पर फ़ैसला किया है। MBBS परीक्षा निरस्त होने के कारण ड्यूटी हॉस्पिटलों में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

अखिलेश के बाद गोपाल टंडन की भी हुए पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल करना पड़ती है उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए या जानकारी दी। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोनावायरस का टेस्ट और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।

इससे पहले अखिलेश यादव ने अपनी रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा, अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को कराया था टेस्ट

अखिलेश यादव ने कोरोना टेस्ट कराते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि ”यूपी में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की काला बाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है। स्टार प्रचारक कहां हैं?”

कोविड प्रोटोकॉल में लक्षण खत्म होने के बाद मरीज किए जाएंगे डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग बना रहा नया कोविड प्रोटोकाल अब कोविड के लक्षण खत्म होते ही कर सकेंगे। मरीजों को डिस्चार्ज, होंम आईसोलेशन में भेजे जाएंगे। कोविड मरीज, कोविड मरीजो को बेड उपलब्ध करानें के लिये सरकार लगातार अपना रही है। नई रणनीति, नए प्रोटोकाल में कम मैन पावर में ज्यादा से ज्यादा मरीजो को मिल सकेगा उपचार, सप्ताह भर के अंदर इसे लागू किया जा सकता है।

दरअसल, अभी अस्पताल में भर्ती बिना कोविड लक्षण वाले मरीजो को 7 से 10 दिन बाद किया जाता है डिस्चार्ज, कोविड से संक्रमित मरीजो को लक्षण खत्म होने ने 7 दिन बाद अथवा आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आनें के बाद डिस्चार्ज किया जाता है।

नये प्रोटोकाल के तहत लक्षण मिलने वाले मरीजो को भर्ती के बाद यदि लक्षण खत्म हो जाते हैं तो उन्हें भी 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज किया जाएगा। ऐसे मरीजों के लिए होम आइसोलेशन 14 दिन से बढ़ाकर 21 दिनों के लिये किया जा सकता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago