पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: 2.14 लाख सीटों पर 20 जिलों में वोटिंग जारी

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। इस दौरान 3,05,71,613 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। आज 3.52 कराेड़ मतदाता गांव की तकदीर संवारने के लिए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में मतदान के लिए 49,789 मतदान स्थल बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज भी PPE किट पहनकर आखिरी में वोट डाल सकते हैं।

मतों की गणना 2 मई को होगी। अब तक दो चरणों में चुनाव हो चुके हैं। पहला चरण का मतदान 15 अप्रैल को और दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 71% और दूसरे चरण में 73% मतदान हुआ था।

मतदान अपडेट्स…

  • अमेठी में हो रहे मतदान के दौरान एक कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। वह कुर्सी से गिरा। इस दौरान उसके मुंह से खून निकला और वह बेहोश हो गया। यह मामला जामो ब्लॉक अंतर्गत जनापुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 72 का है।
  • शामली में थाना भवन क्षेत्र के गांव चंदेनामल स्थित मतदान स्थल पर एक युवक को शराब पीकर हंगामा करना भारी पड़ा। पुलिस ने हंगामा कर रहे रामकुमार पुत्र कुवंरपाल को मतदान स्थल से हिरासत में लिया।
कानपुर देहात में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सोमवार को मलासा विकासखंड के मलासा ग्राम पंचायत बूथ नंबर 25 का निरीक्षण किया।

2.14 सीटों के लिए मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य और ग्राम प्रधान के पदों के लिए मतदान होना है। मतदान में 20 जिलों में 2.14 लाख सीटों पर 3.52 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों को चुनेंगे। 2,7549 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान होगा।

पदों का नाम आरक्षित सीट नामांकन
जिला पंचायत सदस्य 746 10,627
क्षेत्र पंचायत सदस्य 18,530 89,188
ग्राम प्रधान 14,379 1,17,789
ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य 1,80,473 1,34,510

 

बलरामपुर में 15,619 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा। 16,78,774 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

आज तीसरे चरण में यहां वोटिंग: शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिले शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 55 कंपनी PAC तैनात
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 20 जिलों में 20,727 मतदान केंद्रों के लिए 55 कंपनी PAC, 10 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा चुनाव के लिए 509 इंस्पेक्टर, 7600 सब इंस्पेक्टर, 15,736 हेड कांस्टेबल, 56,251 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 66,444 होमगार्ड, 2473 पीआरडी जवान और 62,82 रिक्रूट कांस्टेबल को भी शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए लगाया गया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago