नई दिल्ली। रेलवे ने गोरखपुर, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वाराणसी, गुवाहाटी, मंडुआडीह, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची, लखनऊ और कोलकाता जैसे अधिक मांग वाले गंतव्यों के लिए अप्रैल और मई के बीच ट्रेनों के 674 अतिरिक्त फेरे संचालित करने की योजना बनाई है।रेलवे ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है, लेकिन जमीनी रिपोर्ट बताती हैं कि अपने गृह राज्यों के लिए रवाना होने वाले प्रवासी कामगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने रविवार को एक प्रस्तुतिकरण में बताया कि इस समय 70 प्रतिशत ट्रेन सेवाएं चालू हैं और रेलवे मांग के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है। इस समय रेलवे औसतन प्रतिदिन 1,514 ट्रेनें और प्रतिदिन 5,387 उपनगरीय सेवाएं संचालित कर रहा है। रेलवे ने 28 विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं और वह 984 पैसेंजर सेवाएं संचालित कर रहा है। शर्मा ने कहा, ‘कोरोना के बावजूद ट्रेन संचालन जारी रहेगा। हम मांग के अनुसार सेवाएं बढ़ा रहे हैं।’
भोपाल में आइसोलेशन कोच तैयार, प्लेटफार्म को परदों से ढका गया
भोपाल। यात्रियों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाला भोपाल रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर छह फिलहाल लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। पर्दो से ढंककर इसका अन्य प्लेटफार्म से संपर्क पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इस प्लेटफार्म पर कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए 20 आइसोलेशन कोच खड़े किए गए हैं। रविवार से इन कोचों में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाना था, हालांकि पहले दिन शाम तक कोई मरीज यहां भर्ती होने के लिए नहीं पहुंचा। गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रेलवे के इस कार्य की ट्वीट कर सराहना की है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…