Categories: खास खबर

टॉलीगंज में पिछड़े केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, TMC कैंडिडेट अरूप बिस्वास को मिली बढ़त

कोलकाता | पश्चिम बंगाल चुनाव में भले ही सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर हैं, लेकिन उसके अलावा भी कई ऐसी सीट हैं, जहां दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। ऐसी ही एक सीट टॉलीगंज है। इस विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं। शुरुआती दौर में वह आगे चल रहे थे, लेकिन फिलहाल वह पिछड़ रहे हैं। उनके मुकाबले टीएमसी के अरूप बिस्वास चुनावी समर में हैं।

वह ममता बनर्जी की सरकार में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के तौर पर काम देख रहे थे। बांग्ला सिने इंडस्ट्री के गढ़ के तौर पर पहचान रखने वाले टॉलीगंज से सीपीएम ने एक्टिव देबदूत घोष को चुनावी समर में उतारा है। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड का नाम भी इस पर ही आधारित है। ऐसा माना जाता रहा है कि जिसका कंट्रोल फिल्म इंडस्ट्री पर रहा है, वही इस सीट पर जीत हासिल करता रहा है। इस सीट पर 10 अप्रैल को मतदान हुआ था।

समूचे बंगाल की तरह ही टॉलीगंज में भी इस बार ध्रुवीकरण तेज रहा है। लेकिन बीजेपी ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पहचान रखने वाले बाबुल सुप्रियो को समर में उतारकर कड़ी टक्कर दी है। उनका मुकाबला तीन बार के टीएमसी विधाक अरूप बिस्वास से है। वहीं बाबुल सुप्रियो एक लोकप्रिय गायक रहे हैं और लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं। वहीं ममता बनर्जी का भी बांग्ला सिनेमा से पुराना कनेक्शन रहा है। अपनी राजनीति के शुरुआती दौर से ही वह फिल्मी सितारों पर दांव आजमाती रही है। इस बार भी उन्होंने बड़ी संख्या में सिलेब्रिटीज को चुनावी समर में उतारा है।

वहीं बीजेपी ने भी क्रिकेटरों से लेकर सितारों तक की फौज चुनाव में उतारी है। टॉलीगंज सीट की बात करें तो 1960 के शुरुआती दौर से ही यहां सीपीएम का दबदबा रहा है। हालांकि 1996 में इस सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद से परिदृश्य बदलने लगा था और गैर-वामपंथी दल भी मुकाबले में आ गए। 2001 से यह सीट टीएमसी के मजबूत गढ़ के तौर पर उभरी है। इस सीट पर बांग्लादेशी शरणार्थियों की भी बड़ी संख्या है। बिजयगढ़, रानीकुठी और नेताजीनगर जैसे इलाकों में इन शरणार्थियों की अच्छी खासी संख्या है। ऐसे में इनका वोट भी टॉलीगंज चुनाव में निर्णायक साबित हो सकता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago