Categories: बिज़नेस

शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली, सेंसेक्स 50 हजार के पार

नई दिल्ली। इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार तेजी दिखाते हुए हरे निशान में खुले। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 405.95 अंक की छलांग के साथ 49986.68 अंक के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.05 अंक की उछाल के साथ 15,067.20 अंक के स्तर पर खुला।
आज का कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवाली का दौर शुरू हो गया। लिवाली के रथ पर सवार हो कर सेंसेक्स ने थोड़ी ही देर में 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। जोरदार लिवाली के बल पर सेंसेक्स अगले 20 मिनट में 659.37 अंक की मजबूती के साथ 50240.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने नीचे की ओर से फिसलना शुरू कर दिया।
बाजार में मुनाफावसूली के दबाव के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स एक बार 50 हजार के स्तर से नीचे लुढ़क कर 49959.20 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। लेकिन उसके बाद खरीदारी के जोर से एकबार फिर सेंसेक्स 50 हजार के स्तर के पार चला गया। सुबह पौने ग्याहर बजे सेंसेक्स 543.10 अंक उछलकर 50123.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 144.05 अंक की तेजी के साथ 15067.20 अंक के स्तर से अपना काम शुरू किया और थोड़ी ही देर में 201.35 अंक चढ़कर 15124.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली शुरू होने पर निफ़्टी लुढ़क कर 15043.70 अंक के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन उसके बाद लिवाली के बल पर बाजार में तेजी आने लगी और निफ्टी भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा। सुबह पौने ग्यारह बजे निफ्टी 463.65 अंक उछलकर 15086.80 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने 4 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 3.4 फीसदी, टाटा स्टील ने 3.58 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 3.55 फीसदी और टाइटन कंपनी ने 2.6 फीसदी की तेजी दिखाकर टॉप 5 गेनर्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इसी तरह दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल 1.96 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.21 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.15 फीसदी और श्री सीमेंट 0.02 प्रतिशत की कमजोरी दिखा रहे हैं।
आज भारतीय शेयर बाजार को अन्य एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी का भी फायदा मिल रहा है। आज जापान का निक्केई इंडेक्स 613 अंक ऊपर चढ़कर 28,438 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 3,521 ट्रेड कर रहा है।
हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 410 अंकों की उछाल है और वो 28,553 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 34 अंक की तेजी के साथ 3,168 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स 29 अंक चढ़कर 7,285 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago