Categories: खास खबर

डॉक्टर्स की दो अमेरिकी शीर्ष संस्थाएं भारतीय कोरोना मरीजों को मुफ्त में देंगी कंसलटेशन

वॉशिंगटन। अमेरिका में डॉक्टर्स की दो शीर्ष संस्थाएं मुफ्त में भारतीय मरीजों को कंसलटेशन उपलब्ध कराएंगी। भारत में कोरोना का दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को हिलाकर रख दिया है।

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरीजन (एएपीआई) और गैर लाभकारी संस्था सेवा इंटरनेशनल के मेडिकल विंग ‘डॉक्टर्स फॉर सेवा’  मिलकर भारत में कोरोना से जूझ रहे मरीजों की मदद करने के लिए मुफ्त में इलाज और सलाह दे रहे हैं। यह डॉक्टर्स ई-ग्लोबल डॉक्टर्स ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिए मरीजों को सलाह और मदद दे रहे हैं।

ई-ग्लोबल डॉक्टर्स ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के अध्यक्ष और संस्थापक डॉ. स्रीनी गंगासिनी ने बताया कि पिछले दस दिनों में एएपीआई और डॉक्टर्स फॉर सेवा के 100 वॉलंटियर फिजिशियंस ने पंजीकरण कराया है। इस प्रकिया के दौरान 2000 कोरोना के मरीजों ने पंजीकरण कराया और इनमें से 500 मरीजों की मेडिकल काउंसलिंग की जा चुकी है।

सेवा से जुड़े वॉलंटियर्स के डॉक्टर्स मरीजों की भाषा में ही उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं। यह लोग छोटे और ग्रामीण इलाके के मरीजों की भा मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के कर कोने जम्मू, कोलकाता से तमिलनाडू सभी  राज्यों से मरीज सामने आर रहे हैं। एएपीआई के अध्यक्ष डॉ. अनुपमा गोटीमुकाला ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप और जूम वेबिनार के जरिए 1000 से अधिक मरीजों की रोज काउंसिलिंग का जा रही है।

सेवा इंटरनेशनल के डॉ. प्रसाद गरिमेला ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिन लोगों को हल्के लक्षण हैं उन्हें इमरजेंसी रूम से बाहर रखा जाए और उनका पता लगाया जाए जिन्हें अस्पताल जाने की जरूरत है। सेवा इंटरनेशनल के डॉ. अरुण कंकनी ने बताया कि लोग लागातार दान कर रहे हैं और हमें इस बात की खुशी है कि अमेरिका  के नागरिक और मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सेवा इंटरनेशनल अमेरिका, ह्यूसटन और टेक्सास स्थित एक गैर लाभकारी संस्था है जो आपदा प्रंबधन, शिक्षा आदि क्षेत्रों में काम करती है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago