भारतीय पौराणिक कथाएं पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही हैं, इस दौरान जो बदला है वे यह है कि इन कहानियों को दर्शकों तक कैसे प्रस्तुत करने का तरीका। 80 के दशक में, ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। यह लोकप्रियता सिर्फ उस दौर तक ही सीमित नहीं थी, अब भी जब दोनों सीरियलों को फिर से दिखाया गया तो दर्शकों की संख्या के मामले में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया। पौराणिक शो की इसी पॉपुलैरिटी तो ध्यान में रखकर, अब ‘परशुराम’ नामक एक और शो की तैयारी शुरू हो चुकी है।
पिछले साल टीम ने ‘परशुराम’ पर काम शुरू कर दिया था
करीबी बताते हैं, “पिछले कुछ हफ्तों से कलर्स चैनल का कोई भी फिक्शन शो टीआरपी चार्ट पर कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इस स्थिति में चैनल अब नए शो को लांच करने की प्लानिंग में जुट गया है। पिछले साल टीम ने पौराणिक शो ‘परशुराम’ पर काम शुरू कर दिया था। हालांकि कोरोना की वजह से वे इसकी कहानी के अलावा किसी और सेक्टर पर काम शुरू नहीं हो पाया। लेकिन अब चैनल ने प्रोडक्शन टीम को इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू करने की सलाह दी है। वे चाहते हैं कि आने वाले कुछ महीनों में वे अपने इस शो को ग्रैंड तरीके से लांच करें। उन्हें यकीन है कि इस शो से वे टीआरपी की रेस में जरूर आगे निकलेंगे।”
मेकर्स ने लीड एक्टर के लिए मोहित रैना को अप्रोच किया
स्टारकास्ट की बात करें तो सुनने में आया है कि एक्टर मोहित रैना को इसके लिए बतौर लीड एक्टर अप्रोच किया गया है। इस बारे में सूत्र बताते हैं, “मोहित का महादेव किरदार की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखकर मेकर्स ने उन्हें एप्रोच किया है। इसी बीच उन्हें इस बात का अंदाजा है कि मोहित अपना ज्यादा वक्त इस शो को नहीं दे पाएंगे। इसीलिए वे शुरुआत से इसे फाइनाइट सीरीज बता रहे हैं हालांकि उन्होंने अब तक इसके लिए हामी नहीं भरी है।”
शो में भगवान परशुराम के जीवन के बारे में जाएगा
परशुराम भगवान विष्णु के अवतार थे जिनका नाम भगवान विष्णु के दशावतारों में गिना जाता है। परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे। परशुराम का धनुष तोड़कर ही भगवान राम ने सीता से शादी की थी। इस माइथोलॉजिकल शो में भगवान परशुराम के जीवन को दिखाया जाएगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…