न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हडसन नदी के ऊपर बना पार्क शुक्रवार को लोगों के लिए खोल दिया गया। यह 2.4 एकड़ में फैला है। इसे लिटिल आइलैंड नाम दिया गया है, क्योंकि यह सड़क से करीब 60 मीटर दूर नदी के ऊपर बना है। यह पार्क ट्यूलिप के फूल जैसे कंक्रीट के 132 खंभों पर बना है।
पार्क को हरा-भरा रखने के लिए यहां 350 प्रजातियों के पौधे, 65 प्रजातियों की घास और 50 प्रजातियों की झाड़ियां लगाई गई हैं। यहां खेल का एक मैदान और 687 सीटों वाला ओपन थिएटर भी है। खास बात यह है कि इसे सरकार या स्थानीय प्रशासन ने नहीं, बल्कि 71 वर्षीय अमेरिकी अरबपति बैरी डिलर ने बनवाया है।
इसकी नींव 2013 में रखी गई थी। इसके निर्माण पर करीब 1900 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। बैरी डिलर का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह लोग मानसिक रूप से परेशान हैं, उनके लिए यह पार्क संजीवनी का काम करेगा।
विरोधी नहीं चाहते थे कि पार्क बने, 7 साल कोर्ट में चला मामला
पार्क को लेकर बैरी डिलर ने कहा- ‘न्यूयॉर्क में कुछ भी संघर्ष के बिना नहीं बनता। लिटिल आइलैंड बनाने के लिए कोर्ट में 7 साल तक लड़ाई लड़नी पड़ी। कुछ विरोधी नहीं चाहते थे कि यह पार्क बने, क्योंकि लिटिल आइलैंड उस जगह बना है, जहां पियर-54 जहाज खड़ा होता था। पियर-54 वही जहाज है, जो 1912 में टाइटैनिक हादसे में बचे लोगों को लेकर आया था।’
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…