Categories: खेल

क्लार्क ने बताया- पोंटिंग को किस तरह टीम से बाहर होने से बचाया था…

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नेशनल टीम की कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने किस तरह रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप होने से बचाया था।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब कप्तानी छोड़ते हैं तो वो आगे नहीं खेलते हैं और आमतौर पर संन्यास ले लेते हैं। अगर देखा जाए तो ये लिस्ट काफी लंबी है। एलन बॉर्डर, मार्क टेलर, स्टीव वॉ और यहां तक कि माइकल क्लार्क ने भी खुद कप्तानी छोड़ने के बाद संन्यास ले लिया था।

हालांकि टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग के मामले में ऐसा नहीं था। रिकी पोंटिंग ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद माइकल क्लार्क को कप्तान बनाया गया था। कप्तानी छोड़ने के बाद पोंटिंग को माइकल क्लार्क का साथ मिला और उन्होंने पोंटिंग को टीम में बनाए रखा। उन्हें उनके अनुभव और योग्यता पर पूरा भरोसा था।

एक पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान माइकल क्लार्क ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता रिकी पोंटिंग को ड्रॉप करना चाहते थे ताकि नए लीडर को एक फ्रेश माहौल मिल सके लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया था। उन्होंने कहा, जब मैं कप्तान बना तो फिर मैंने रिकी पोंटिंग का साथ दिया। चयनकर्ताओं ने कहा कि बहुत कम ही प्लेयर हैं जो कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में रहते हैं। इसलिए अगर तुम कंफर्टेबल नहीं हो तो फिर रिकी पोंटिंग को टीम से बाहर जाना होगा।

मैंने कहा कि मुझे रिकी पोंटिंग की जरुरत है। हमें ना केवल उनकी बैटिंग बल्कि टीम के एक कोच के तौर पर भी उनकी जरुरत है। इसलिए उन्हें टीम में बनाए रखने के लिए मैंने काफी कोशिश की। मेरे हिसाब से युवा प्लेयर्स को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान रहा है। अगर वो अपनी 80 प्रतिशत क्षमता से भी बैटिंग करते तो किसी भी प्लेयर से बेहतरीन थे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago