सीतापुर। महमूदाबाद कस्बे के कैथी टोला मुहल्ला में रविवार सुबह अपनी बुजुर्ग दादी को पोता ने धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्याभियुक्त प्रदीप सीधे कोतवाली में जाकर अपने को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अभियुक्त प्रदीप पुलिस की गिरफ्त में है। मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है।
खबर मिली है कि कमलेश अपने मृतक पिता गौरी शंकर के अंतिम संस्कार के बाद रविवार सुबह शुद्धि हवन कर रहे थे। घर पर कुछ रिश्तेदार भी थे। हवन के बीच में ही कमलेश यह कहकर उठ गए कि वह पत्नी शिवरानी की दवा लेने जा रहे हैं। इसी बीच कमलेश के पांचो बेटे प्रदीप, उत्तम, दिलीप, राहुल, रोहित आ गए।
कमलेश अपनी पत्नी शिवरानी के साथ दवा लेने को निकल गए और इधर घर के किचन में मौजूद रिश्तेदार महिलाएं कुसमा व सुमन को प्रदीप वक्त के भाइयों ने बाहर से पल्ले में बेलन लगाकर बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे में बुजुर्ग 70 वर्षीय दादी शांति देवी को बुला ले गए। प्रदीप, उत्तम, दिलीप, राहुल, रोहित ने बंद कमरे में दादी से कुछ बात की और वहीं उसका बांके से गला रेत दिया।
वारदात के बाद सभी भाई फरार हो गए। उधर, बताया जा रहा है कि प्रदीप सीधे कोतवाली पहुंचकर अपने को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय समेत अन्य कई पुलिसकर्मी पहुंचकर वारदात की जांच कर रहे हैं।
दो दिन पहले बाबा की हुई थी बीमारी से मौत: पड़ोसियों से पता चला है कि दादी की हत्या में आरोपित प्रदीप के बाबा गौरी शंकर की दो दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार रविवार सुबह शांति हवन कर रहा था। इसी दौरान घर में दादी से कुछ कहासुनी हुई थी। जिसमें पोतों ने घटना को अंजाम दिया है।
कमलेश के पिता ने की थीं दो शादियां: पड़ोसियों के मुताबिक कमलेश के पिता गौरी शंकर ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी से कमलेश इकलौते थे और दूसरी पत्नी शांति देवी के कोई औलाद नहीं थी। गौरी शंकर ने शांति देवी से करीब 45 साल पहले विवाह किया था। वर्तमान में कमलेश के पिता गौरीशंकर की आयु करीब 80 वर्ष की हो गई थी। उनकी दो दिन पहले मौत हो गई थी।
संपत्ति के विवाद में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या: कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला शांति देवी की उसके पोतों ने संपत्ति के विवाद में हत्या की है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपित प्रदीप गिरफ्तार हुआ है। उसके अन्य आरोपित भाइयों की तलाश की जा रही है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…