नई दिल्ली। इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज सेंसेक्स 270.42 अंक और निफ्टी 94.05 पॉइंट ऊपर खुला। आज टेलीकॉम सेक्टर के ज्यादातर शेयर में बढ़त है। रूट मोबाइल लिमिटेड के शेयर में 10% से ज्यादा का उछाल है।
इससे पहले सोमवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 111.42 पॉइंट ऊपर 50,651.90 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 22.40 अंक की बढ़त के साथ 15,197.70 पर बंद हुआ था।
सभी एशियाई बाजारों में बढ़त
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.54% की बढ़त के साथ 186.14 अंक ऊपर 34,394.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.41% की बढ़त के साथ 190.18 अंक ऊपर 13,661.20 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 41.19 पॉइंट ऊपर 4,197.05 पर बंद हुआ था। फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
FII और DII डेटा
NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 24 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 585.36 करोड़ रुपए और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 707.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। सोमवार को सेंसेक्स 111 पॉइंट ऊपर 50,651 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 22 अंक ऊपर 15,197 पर बंद हुआ था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…