योगी सरकार देगी काविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख

लखनऊ। काविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की योगी सरकार ने सुध ली है। रविवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। यह जानकारी योगी के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी। वहीं,  इस पहल के लिए राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने आभार जताया है।
बता दें कि इस कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों तक सूचना पहुंचाते हुए ढेर सारे पत्रकार महामारी से संक्रमित होकर काल के गाल में समा गए। बहुत से ऐसे पत्रकारों की जान गई है, जिनके बाल-बच्चों व परिवारों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में योगी सरकार का यह फैसला बड़ी मानवीय पहल मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना कालखंड में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवारों के लिए 10-10 लाख की आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सूचना विभाग ने डाटा जुटा लिया है। इन परिवारों को जल्द ही आर्थिक सहायता राशि जारी की जाएगी।
एसोशिएसन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि कोरोना के त्रासद काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आपका अत्यंत आभार। अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक सूचना से चर्चा के बाद हमने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकार साथियों के विवरण विगत सप्ताह शासन को सौंप दिए थे, जिस पर आपने कृपा पूर्वत निर्णय लेकर आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उन सभी परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि संस्तुति की है।
श्री तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता के क्रम में हमने अवगत कराया है कि इस कालावधि में दिवंगत हुए बहुत से अन्य साथियों के आवश्यक विवरण, यथा मृत्यु प्रमाणपत्र अभी आने शेष हैं। शीघ्र ही सभी परिवारों से विवरण संकलित करके अगले सप्ताह तक शासन को उपलब्ध करा देंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल का जिम्मा भी योगी सरकार ने उठाया है। सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की। बच्चों के अभिभावक को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, युवतियों के विवाह के लिए 01 लाख 01 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

1 hour ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

1 hour ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

2 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

2 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

2 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

2 hours ago