Categories: क्राइम

पति ने ऐसा क्या किया कि नाराज पत्नी ने पी लिया तेजाब

बरेली। पति की डांट से नाराज होकर पत्नी ने तेजाब पी लिया और उसकी मौत हो गई। पीड़ित पति का कहना है कि पिता की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित कर देर रात को घर लौटा था। देर से दरवाजा खोलने पर उसने पत्नी को डांट दिया था। इसी बात से वह खफा थी।

बारादरी संजयनगर मुखिया गली के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता डालचंद की मृत्यु 15 मई को हो गई थी। वह उनकी अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने गये थे। शुक्रवार देर रात घर लौटे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। अपने भाई के मोबाइल पर भी कई फोन किये और फोन नहीं उठा।

इसी दौरान पड़ोसी जाग गये और कहने लगे कि बेखबर होकर सो रहे हैं कोई चोरी हो गई तो उसकी भी जानकारी नहीं होगी। इसके कुछ देर बाद ही पत्नी सुमन (28) ने दरवाजा खोला। सुनील ने पत्नी को उन्होंने डांट दिया। डांट से खफा पत्नी उनके पास ही सोफे पर बैठ गई।

सुनील कुमार के मुताबिक उन्होंने पत्नी से कहा कि जाकर सो जाओ तो वह टॉयलेट चली गई। कुछ देर बाद उन्होंने जब टॉयलेट का दरवाजा खोला तो सुमन के मुंह से झाग आ रहा था। उन्होंने जल्दी से उसकी पीठ को दबाया तो मुंह से तेजाब निकला और सुमन ने खुद भी बताया कि उसने तेजाब पी लिया है। सुनील उसे लेकर अस्पताल दौड़े। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुनील कुमार के मुताबिक सुमन के तेजाब पीने के बाद वह उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गये। जहां पर सुमन की हालत देख मना कर दिया और फिर वह पत्नी को प्रेमनगर क्षेत्र में दूसरे अस्पताल लेकर गये। जहां पर स्टाफ ने साफ कहा कि पहले 40 हजार रुपये जमा होंगे तब ही इलाज शुरू होगा।

उन्होंने हाथ पैर जोड़े और काफी मन्नते की तो एक घंटे बाद डाक्टर ने दवा लिख दी। इसके बाद एक घंटे तक मेडिकल वाले ने उन्हें अटकाये रखा और फिर अस्पताल में नौ हजार रुपये जमा करने के बाद इलाज शुरू हुआ। इस सब में तीन घंटे बीत गये। पीड़ित ने अस्पताल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

40 minutes ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

42 minutes ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

48 minutes ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

52 minutes ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

57 minutes ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

1 hour ago