Categories: बिज़नेस

शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 379 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेयर बाजार में प्री ओपेनिंग सेशन के दौरान ही नेगेटिव सेंटीमेंट्स हावी हो गए थे, जिसके कारण आज के कारोबार के शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक आज गिरकर खुले।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 185.78 अंक का गोता लगाकर 51,749.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में पहले 2 मिनट के दौरान कुछ लिवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स मामूली सुधार के साथ 51,863.94 अंक के स्तर तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में मंदड़िये हावी हो गए और बिकवाली का दबाव बन गया।
लगातार हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स 379.07 अंक फिसल कर 51,555.81 अंक के स्तर पर आ गया। शेयर बाजार में लगातार खरीद-बिक्री का दौर जारी है। फिलहाल बिकवाली का दबाव ज्यादा है, जिसके कारण सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 340.38 अंक गिरकर 51,594.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 54.50 अंक गिरकर 15,520.35 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी भी बिकवाली के दबाव में 86.35 अंक टूटकर 15,488.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। भारी बिकवाली के दबाव में निफ्टी में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। सुबह 10.30 बजे निफ्टी 75.75 अंक की कमजोरी के साथ 15,499.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज के कारोबार में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक बार फिर 10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके पहले सोमवार और मंगलवार को इस शेयर ने लगातार 20 फीसदी की तेजी दिखाई थी। सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 450 रुपये के स्तर पर खुला था, जो आज 693 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स 2.47 फीसदी, टाटा स्टील 1.44 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.35 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.15 फीसदी और सिप्ला 1 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हो चुके हैं। टेक महिंद्रा 2.4 फीसदी, आईटीसी 2.04 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.36 फीसदी, एचडीएफसी 1.28 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हो गए हैं।
एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई इंडेक्स 149 अंक ऊपर चढ़कर 28,964 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 20 अंक की, हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 178 अंक की और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में दो अंकों की गिरावट बनी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स 58 अंक की मजबूती के साथ 7,450 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी उतार और चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 34,573.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। नैस्डेक 0.09 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.07 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago