लंदन। ब्रिटेन से कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई है। यहां बीते दिन कोरोना की वजह से एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं की गई। मार्च 2020 के बाद ऐसा पहली बार है, जब कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई। हालांकि, यहां मंगलवार को 3,165 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
इस बीच ब्रिटेन पर तीसरी लहर का खतरा भी मंडराने लगा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना डेल्टा वैरिएंट (B.1.617.2) पूरे इंग्लैंड में फैल रहा है। यह सबसे पहले भारत में पाया गया था। इसी की वजह से भारत में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी।
मई के अंत में केस बढ़े
ब्रिटेन में बीते महीने के आखिरी हफ्ते में कोरोना के नए केस में एक बार फिर मामूली बढ़त देखी गई। यहां मई की शुरुआत में रोजाना 2 से ढाई हजार केस आ रहे थे। यह आंकड़ा 28 मई को 4 हजार के पार (4,182) पहुंच गया। यहां अभी भी 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। 1 जून को ब्रिटेन में 3,165 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
अब तक 44.90 लाख केस, 1.27 लाख मौतें
ब्रिटेन में अब तक 44.90 लाख केस सामने आ चुके हैं। इनमें 42.91 लाख लोग रिकवर भी हो गए हैं। हालांकि, इस दौरान एक लाख 27 हजार 782 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई है। यहां फिलहाल 71,169 लोगों का इलाज चल रहा है।
अनलॉक टालने की अपील की
दुनिया में बीते दिन 4.47 लाख केस
दुनिया में मंगलवार को 4 लाख 47 हजार 201 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 10,344 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। सबसे ज्यादा केस अब भी भारत में ही आ रहे हैं। यहां बीते दिन 1.33 लाख संक्रमितों की पहचान हुई और 3,205 लोगों की मौत हुई।
अब तक 17.19 करोड़ केस
दुनिया में कोरोना के अब तक 17.19 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 35.75 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15.44 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.39 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.38 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 90,669 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…