Categories: खास खबर

अलीगढ़ में 7 दिन के अंदर 99 मौतें: जहरीली शराब पीकर बिगड़ी 20 लोगों की हालत, 4 ने दम तोड़ा

अलीगढ़। जहरीली शराब का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। एक बार फिर यहां जहरीली शराब पीने से बुधवार देर रात 20 लोगों की हालत खराब हो गई। इनमें पति-पत्नी समेत 4 लोगों ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बाकी मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 99 लोग जान गंवा चुके हैं।

नहर से शराब निकालकर पी थी

नहर के पास तलाशी करते ग्रामीण।

पुलिस का दावा है कि इन सभी मजदूरों ने थाना जवा के पर्थला गांव की एक नहर में पड़ी पेटियों से निकालकर शराब पी थी। इस नहर से बड़ी संख्या में जहरीली शराब की अवैध पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभी भी सरकारी शराब के ठेकों पर देशी शराब के पुराने स्टॉक बेचे जा रहे हैं।

पकड़े जाने के डर से नहर में फेंकी गई थीं शराब की पेटियां
SP सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। इससे डरकर लोग अवैध शराब की पेटियां अलग-अलग जगहों पर फेंक रहे हैं। ये नहर में मिली शराब भी उसी का नतीजा है। गांव के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी कि यहां बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां हैं। इसे पीने से ईंट भट्‌टे पर काम करने वाले कई मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है।

698 पुलिसकर्मियों के तबादले
देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले के सभी पुलिस थानों से 698 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी। ये पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे। इनमें 514 आरक्षी और 184 मुख्य आरक्षी शामिल हैं। इनमें से कुछ की जांच भी की जा रही है कि वह कितने लंबे समय से एक ही थाने में जमे हुए थे और किस पोस्ट पर थे।

एसएसपी के मुताबिक, कोतवाली से 16, सासनी गेट से 18, डेलीगेट में 29, गांधीपार्क से 11, बन्नादेवी से 20, सिविल लाइन से 17, क्वारसी से 18, जवा से 10, गभाना से 17, लोधा से 16, चंदौस से 05, अतरौली से 20, पाली मुकीमपुर से 13, हरदुआगंज से 10, दादों से 9, इगलास से 20, मडराक से 10, गोंडा से 7, खैर से 16, टप्पल से 30, पिसावा से 8, अकराबाद से 19, बरला से 5, गंगीरी से 11, छर्रा से 9 और विजयगढ़ से एक आरक्षी का ट्रांसफर दूसरे थानों के लिए हुआ है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago