Categories: क्राइम

अलीगढ़ शराब कांड: 9 दिन-107 मौत, 50 हजार के इनामी ऋषि शर्मा का फार्म हाउस ढहाया

अलीगढ़।  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो गई है। ये सभी भट्‌ठा मजदूर हैं जिन्होंने नहर के किनारे फेंकी गई शराब पी थी। अब तक 9 दिनों में 107 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से ज्यादा लोग मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हालांकि प्रशासन अभी 105 लोगों के मरने की ही पुष्टि कर रहा है।

वहीं, शनिवार को प्रशासन ने इस कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार करने का प्रस्ताव दिया है। ऋषि के फार्म हाउस को भी ढहा दिया गया है। इस फार्म हाउस का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था। वहीं, पुलिस ने 25 हजार के इनामी नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। नीरज चौधरी, अनिल चौधरी का साला है।

एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि ऋषि के एक फार्म हाउस और होटल है। जांच कार्रवाई तो पाया गया कि एक रास्ते की जमीन है उसने कब्जा कर रखा है। हमने उन की चारदीवारी को ध्वस्त किया है। अभी हम जांच कर रहे हैं कि इनकी जो भी सरकारी संपत्ति मिलती है उसको मुक्त कराएंगे। इनकी जितनी भी संपत्ति है इनकी जो रिकॉर्ड तहसीलदार स्तर से डीएम साहब को भेजा गया है। इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इनके पास अन्य नामों से भी संपत्तियां होंगी। जो कम से कम 40 से 50 करोड़ से कम नहीं हैं।

अनिल चौधरी का साला गिरफ्तार
जहरीली शराब तस्करी का दूसरा मुख्य आरोपी अनिल चौधरी के साल नीरज चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नीरज चौधरी पर 25 हजार रुपए का इनाम था। उसके साथ ही ठेकेदार चौब सिंह व बनवारी लाल की भी गिरफ्तारी हुई है। उनसे मिलावटी शराब भी बरामद हुई है।

अब तक 17 मुकदमे हुए और 40 लोग गिरफ्तार
शराब प्रकरण में अब तक जनपद के थानों में अब तक कुल 17 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसएसपी के अनुसार अब आरोपियों की 5 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की जा चुकी है। 100 करोड़ की अवैध संपत्ति चिन्हित की गई है।

200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई। इन अभियुक्तों के बयान व निशानदेही के आधार पर भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की गई है। इसमें 7476 लीटर अवैध शराब, 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रैपर बरामद, 5410 QR कोड बरामद, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद, 03 चार पहिया वाहन सीज किए गए हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago