Categories: बिज़नेस

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिक रही महिंद्रा ‘Thar’ की कॉपी

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क चीन को अगर डुप्लीकेट बनाने की मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। चीन पूरे विश्व में प्रोडक्ट्स की कॉपी करने के लिए विख्यात है। फिर चाहे वो आईफोन हों, दूसरी कंपनियों के स्मार्ट गैजेट्स हों या फिर बाइक या कार ही क्यों न हो। ताज़ा मामला कार की कॉपी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कुछ चाइनीज कंपनियां अपनी गाड़ियों की बिक्री करती हैं।

आज हम आपको पाकिस्तान में बिकने वाली ऐसी ही एक चाइनीज कार के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय कंपनी महिंद्रा की दो गाड़ियों का मिक्स्चर या यूं कहिये कि दो गाड़ियों के डिजाइन को मिलाकर तैयार की गई एक कार है।

एक्सटीरियर : बता दें चीन की इस कार निर्माता कंपनी का नाम BAIC है और यह पड़ोसी मुल्क में BJ40 Plus नाम से एक कार की बिक्री करता है। जो दिखने हूबहू महिंद्रा थार की तरह लगती है, हालांकि इसकी फ्रंट ग्रिल कंपनी की ही एक और एसयूवी बोलेरो से मेल खाती है। बाकी रियर प्रोफाइल और साइड प्रोफाइल पूरी तरह थार की जैसी लगती है। हालांकि टेल लैंप, टेलगेट डिज़ाइन और टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील काफी हद तक आपको अमेरिकी वाहन निर्माता जीप रैंगलर की याद दिला सकते हैं।

फीचर्स : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बिक रही और उसी के दोस्ताना व्यहवाहर वाले मुल्क चीन से आई BAIC की BJ40 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 12.3 इंच का LCD इस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले मिलता है जो 10 इंच के टच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है।

वहीं रियरव्यू मिरर के पीछे एक इनबिल्ट डैशकैम दिया गया है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। वहीं साथ में आपको क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंटोल, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं मिलते हैं।

इंजन : थार की कॉपी इस BJ40 Plus के इंजन की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह एक ऑफ-रोडर एसयूवी है। इसमें 2.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 250 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। बता दें पिछले दिनों चाइना में निंजा बाइक की कॉपी फिंजा नज़र आई थी। वहीं इससे पहले चाइनीज़ मार्केट में इसी साल भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कॉपी एडवेंचरस बाइक को भी देखा गया था।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago