Categories: देश

चोकसी को अगवा कर ले जाया गया डोमिनिका? पता लगा रही एंटीगुआ पुलिस

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी के कथित अपहरण लेकर अब एंटीगुआ की रॉयल पुलिस फोर्स ने भी जांच शुरू कर दी है। डोमिनिका के पीएम गैस्टन ब्राउन ने बताया है कि चोकसी के वकीलों की शिकायत पर एंटीगुआ और बारबूडा की रॉयल पुलिस फोर्स ने अपहरण मामले में जांच शुरू कर दी है। पीएम ब्राउन ने यह भी बताया कि चोकसी के वकीलों ने अपहरण में शामिल लोगों के नाम भी दिए हैं।

एंटीगुआ न्यूजरूम की रिपोर्ट के मुताबिक, गैस्टन ब्राउन ने बताया कि मेहुल चोकसी के वकीलों ने पुलिस कमिश्नर को अपनी शिकायत में उन लोगों के नाम भी दिए हैं जिन्होंने चोकसी का अपहरण किया। ब्राउन ने यह भी कहा कि अगर इन दावों में सच्चाई है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस शिकायत को गंभीरता से ले रही है।

पीएम ब्राउन ने कहा, ‘चोकसी ने एंटीगुआ और बारबूडा की रॉयल पुलिस फोर्स में अपने अपहरण को लेकर शिकायत दर्ज की है। उसने अपने वकीलों के जरिए औपचारिक तौर पर शिकायत कर यह बताया है कि उसे एंटीगुआ से अगवा कर के डोमिनिका ले जाया गया। पुलिस इस रिपोर्ट को गंभीरता से ले रही है और उन्होंने अपहरण को लेकर जांच शुरू कर दी है।’

डोमिनिका में विपक्षी नेता लेनक्स लिंटन ने दावा किया है कि चोकसी को जहाज से 23 मई की रात 10 बजे डोमिनिका लाया गया।

चोकसी के परिवार ने दावा किया है कि वह 23 मई की शाम 5 बजे तक एंटीगुआ में ही था। ऐसे में 120 मील का सफर सिर्फ 4 से 5 घंटे में तय करना नामुमकिन है। वहीं कस्टम डॉक्यूमेंट के मुताबिक, 23 मई को सुबह 10 बजे एक नाव एंटीगुआ से निकली थी। वहीं, चोकसी के घर में काम करने वालों का कहना है कि वह शाम 5 बजे तक घर पर ही था। इससे यह संकेत मिलता है कि चोकसी को उस नाव से नहीं ले जाया गया, जिसका दावा लिंटन कर रहे हैं।

चोकसी 23 मई को रहस्यमय तरीके से एंटीगुआ से लापता हो गया था, जहां वह 2018 से नागरिक के तौर पर रह रहा था। उसे पड़ोस के ही देश डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले में पकड़ा गया था। चोकसी के वकील का दावा है कि उसके मुवक्किल को जॉली हार्बर से एंटीगुआ और भारत के सुरक्षाकर्मी नाव पर डोमिनिका ले गए थे।

इस बीच चोकसी की डोमिनिका के मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई, जहां उसकी बेल याचिका को खारिज कर दिया गया। डोमिनिका की कोर्ट ने चोकसी के वकीलों की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई भी टाल दी है। चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी दोनों ही भारत में साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago