इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, नदी में एक वैन गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है। हादसा खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वाहन चिलास से रावलपिंडी की ओर जा रहा था, जब यह कोहिस्तान जिले के पानीबा इलाके में सिंधु नदी में गिर गया। यात्रा के लिए परिवार द्वारा निजी तौर पर किराए पर ली गई वैन में ड्राइवर सहित 17 लोग सवार थे। रिपोर्ट की मानें तो हादसा उस समय हुआ जब चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने बताया कि चालक के वैन से नियंत्रण खोने के बाद वैन सिंधु नदी में गिर गई पानी में डूब गई। पुलिस ने कहा कि इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बचाव दल लापता यात्रियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुश्किल इलाके और नदी की गहराई के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रेल हादसा हो गया था। सिंध के धारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकराने से कम से कम 50 लोगों की मौत हुई थी। इतना नहीं नहीं करीब 70 लोग इस भीषण दुर्घटना में घायल बताए गए थे। पुलिस ने बताया कि देश के उत्तरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें कुछ ऐसे पहाड़ों से होकर गुजरती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…