अमेठी। लंबे समय बाद राजनीति में एक अच्छी लड़ाई देखने को मिली है। यह लड़ाई इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच अमेठी में लड़ी जा रही है। दोनों में इस बात की होड़ लगी है कि कौन सबसे ज्यादा अमेठी के लोगों की मदद कर पाता है। इसकी शुरुआत पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन से ही हो गई थी।
स्मृति लगभग हर महीने अमेठी की जनता से मिलने पहुंच जाती हैं। किसी-किसी महीने दो ट्रिप भी हो जाते हैं। राहुल इस मामले में पीछे चल रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से वह एक बार भी अमेठी नहीं पहुंचे। हालांकि, उनके प्रतिनिधि बताते हैं कि राहुल हर हफ्ते फोन कर लोगों का हालचाल जरूर लेते हैं।
राहुल ने शुरुआत की, स्मृति आगे निकल गईं
कोरोना की पहली लहर में दोनों नेताओं ने लगभग एक साथ ही अमेठी के लोगों के बीच राशन, मास्क और सैनिटाइजर बंटवाया, लेकिन दूसरी लहर में राहुल ने बाजी मार ली। पहले ही उन्होंने 20 जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचवा दिए। इस बारे में जब स्मृति को पता चला, तो उन्होंने 42 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेठी की जनता के लिए भेजे। इसके बाद तो मदद की होड़ सी लग गई। हालांकि, अब तक राहुल के मुकाबले स्मृति ने ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई है।
राहुल गांधी ने क्या किया?
स्मृति ईरानी ने क्या किया?
हर वर्ग तक स्मृति ने पहुंचाई मदद
राहुल ने हर घर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कराया
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि राहुल ने हर घर सैनिटाइजेशन के लिए एक टैंकर भिजवाया है। इसकी मदद से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने गली-गली जाकर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…