नई दिल्ली। जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के जी-23 समूह के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। इन्हीं अटकलों में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस बयान के पलटवार पर कहा कि भाजपा नेता रीता बहुगुणा ने कहा कि उन्होंने सचिन से बात की। उन्होंने शायद सचिन तेंदुलकर से बात की होगी। सचिन पायलट ने आगे कहा कि मुझसे बात करने का साहस रीता बहुगुणा में नहीं है।
बता दें कि रीता बहुगुणा ने कहा था कि उनकी सचिन पायलट से बात हुई है, वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भी कई बार सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के कयास लगे हैं लेकिन उन्होंने हर बार इस बात को खारिज किया है। वहीं आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सचिन पायलट को मनाने के लिए उनसे मुलाकात करेंगी।
पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर सचिन पायलट ने किया प्रदर्शन
इसके अलावा आज पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। आज महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतो लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार का अहंकार अब टूटेगा। पूरे देश में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की इस मुहिम का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार आंख-कान बंद करके बैठी है। सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पड़ेंगे।
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…