Categories: खेल

न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं यह 3 भारतीय गेंदबाज

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला 18 जून से शुरू होने वाला है और यह बड़ा मुकाबला भारत (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जायेगा। इन दोनों ही टीमों ने पिछले दो सालों में इस चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और साउथैम्पटन में होने वाले इस मुकाबले को जीतने में कोई कमी नहीं रखना चाहेंगी।

भारत ने इस टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान 6 सीरीज खेली और इस दौरान उन्होंने 12 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 72.2 के जीत प्रतिशत के साथ अंकतालिका में शीर्ष प्राप्त किया। इस टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत को एकमात्र सीरीज हराने वाले टीम न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड ने अपने घर पर भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मात दी थी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 5 सीरीज के दौरान 7 मैचों में जीत हासिल करते हुए 70.0 जीत प्रतिशत के दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बात की जाए भारतीय टीम के फाइनल जीतने की तो इसके लिए भारत के अनुभवी पेस अटैक को इंग्लैंड की मददगार परिस्थितियों का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश करनी चाहिए। ऐसे में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो न्यूजीलैंड को फाइनल जीतने से रोक सकते हैं।

3 इशांत शर्मा

इशांत शर्मा

 

इशांत शर्मा टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने अनुभव की वजह से इशांत पिछले कुछ सालों में भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी इशांत का प्रदर्शन बढ़िया रहा है और उन्होंने 11 मुकाबलों में 36 विकेट हासिल किये हैं। इंग्लैंड में खेलने का इशांत के पास काफी अनुभव है और उनका ऊंचा कद अतिरिक्त उछाल प्राप्त करने में मदद करता है। इशांत लगातार अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये काफी अहम साबित होंगे।

2 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

 

जसप्रीत बुमराह ने खुद को सीमित ओवरों के शानदार गेंदबाज से टेस्ट प्रारूप में भी प्रभावशाली गेंदबाज बनाया है। इस गेंदबाज ने लगातार भारत के लिए सभी प्रारूपों में खुद को साबित किया है और भारत के अगले तेज गेंदबाजी के लीडर होने का दमखम दिखाया है। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चैम्पियनशिप में भारत की पहली विदेशी सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया । उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक ली। इसी पारी में उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 6/27 दर्ज किए।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अंदर आती गेंदों पर परेशानी में दिखते हैं। ऐसे में बुमराह की इनस्विंग गेंदबाजी इन बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है।

1 रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

 

रविचंद्रन अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। इन्होंने 13 मुकाबलों में 67 विकेट हासिल किये हैं और इनके पास फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का मौका होगा। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम में लैथम, कॉनवे और निकोल्स के रूप में तीन प्रमुख बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में अश्विन इनके सामने सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago