Categories: दुनिया

नींद न आने वालों की तादाद 20% से बढ़कर 60% हुई, तेजी से फैल रहा कोरोनासोम्निया

पिछले एक साल से जारी कोरोना महामारी ने लोगों की नींद पर बुरा असर डाला है। दुनियाभर में कई लोग कोरोनासोम्निया (कोरोना+इंसोम्निया) नामक बीमारी की चपेट में आ गए हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सालभर से तनाव के कारण हमारी नींद खराब होती गई। अमेरिकन एकेडेमी ऑफ स्लीप मेडिसिन के 2020 के सर्वे में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में 20% लोग नींद न आने की समस्या से जूझ रहे थे, जो अब बढ़कर 60% हो गए हैं। यदि आप भी इससे परेशान हैं तो जानिए किस तरह इससे छुटकारा पा सकते हैं।

ये चार तरीके अपनाने से मिल सकता है छुटकारा

1. 25 मिनट में नींद न आए तो उठ जाएं

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में न्यूरोसाइंस के प्रोफेसर मैथ्यू वॉकर के मुताबिक बिस्तर पर जाने के 25 मिनट के अंदर नींद नहीं आती तो उठ जाएं। थोड़ा स्ट्रेच करें। सोफे पर बैठकर ध्यान लगाएं। कम रोशनी में किताब पढ़ें।

डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। खुशनुमा पॉडकॉस्ट सुन सकते हैं। कुर्सी पर बैठकर आर्ट बनाएं। नींद आने लगे तो वापस बिस्तर पर जाएं। पर ध्यान रखें जब तक थकान न लगे, तब तक बिस्तर पर न जाएं।

2. सुबह 15 मिनट धूप जरूर लें

क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट माइकल ब्रूस कहते हैं कि रोजाना एक ही समय पर उठें। भले ही नींद कम हुई हो। छुट्टी के दिन भी ज्यादा न सोएं। धीरे-धीरे सोने का समय बेहतर हो जाएगा।

रोज सुबह 15 मिनट धूप जरूर लें। इससे मेलाटोनिन रिलीज रुक जाता है। इससे सुबह ब्रेन फॉग की स्थिति नहीं बनती। इसके अलावा रोज एक्सरसाइज करें। इससे गंभीर अनिद्रा से ग्रस्त लोगों की नींद में 20 मिनट का इजाफा देखा गया है।

3. चिंताओं से दूर रहें

पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में स्लीप मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. इलीन रोसेन कहते हैं कि सोने से एक-दो घंटे पहले खाली कागज पर उन बातों को लिख लें, जो आपको परेशान करती हैं। जैसे कोई काम करना है, किसी से फोन पर बात करना या बिल भरना है आदि। लिखी हुई चीजों में समानता है तो कागज को कूड़े में डाल दें। इसे विचारों का निर्वहन कहते हैं।

4. बेड को वर्कस्टेशन न बनाएं

ड्रॉ. ब्रूस कहते हैं कि बिस्तर पर ऑफिस का काम कभी न करें। इससे दिमाग सतर्क और तनावग्रस्त रह सकता है। घर में दूसरे रूम में सोने का विकल्प है तो भी फायदा मिल सकता है।

दिन में जो चीजें नहीं देख पाए, उसके लिए स्क्रीन में आंखें गड़ाकर रात खराब न करें। दोपहर 2 बजे के बाद कॉफी-चाय न पीएं। इससे शरीर को मेटाबॉलिज्म के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

8 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

8 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

9 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

9 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

9 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

9 hours ago