नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर बिटकॉइन को स्वीकार करने का संकेत दिया है। मस्क ने कहा है कि बिटकॉइन की माइनिंग पूरी होने के बाद टेस्ला इसके ट्रांजेक्शन को फिर स्वीकार करेगी। मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जब बिटकॉइन के माइनर इसकी माइनिंग के लिए 50% क्लीन एनर्जी इस्तेमाल करने लगेंगे, तब टेस्ला बिटकॉइन के ट्रांजेक्शन को मंजूरी दे देगी।
सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में कही यह बात
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी असेट मैनेजर सिजानिया के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन मैग्डा वियरजिका ने एलन मस्क के बिटकॉइन को लेकर किए गए ट्विट्स को लेकर सवाए उठाए थे। मैग्डा ने कहा था कि मस्क के ट्विट्स की अमेरिका के सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से जांच करनी चाहिए। इसके जबाव में एलन मस्क ने कहा,” यह गलत है। टेस्ला ने केवल अपने 10% बिटकॉइन की बिक्री की है।”
बिटकॉइन की कीमतों में आया उछाल
एलम मस्क के बयान के बाद बिटकॉइन की कीमतों में फिर उछाल देखा जा रहा है। रविवार दोपहर न्यूयॉर्क में बिटकॉइन की कीमत 9.3% उछाल के साथ 39,372 डॉलर प्रति यूनिट पर पहुंच गई थी। यह 3 जून के बाद का इसका सबसे उच्चतम स्तर था। कॉइन मार्केट कैप के अनुसार, बिटकॉइन बीते 24 घंटे में 39,746 डॉलर प्रति यूनिट के उच्चतम स्तर तक पहुंचा है। सोमवार सुबह यह 39,127 डॉलर प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा है।
टेस्ला ने इसी साल किया था बिटकॉइन में निवेश
टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में 1.5 बिलियन डॉलर की बिटकॉइन खरीदने की घोषणा की थी। तब टेस्ला ने कहा था कि वह भविष्य में बिटकॉइन को कारों की बिक्री के लिए भुगतान के तौर पर स्वीकार करेगी। टेस्ला की इस घोषणा के बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया था। अब मस्क ने कहा है कि टेस्ला किसी भी बिटकॉइन की बिक्री नहीं करेगी।
मस्क ने बिटकॉइन को कैश की तुलना में बेहतर बताया था
बिटकॉइन में निवेश की घोषणा करते समय एलन मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी टेस्ला आने वाले वक्त में बिटकॉइन को पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार कर सकती है। इसके कुछ दिनों बाद मस्क ने कहा था कि कैश की तुलना में बिटकॉइन को रखना बेहतर है। उन्होंने कहा था कि फिएट करेंसी (रुपया, डॉलर आदि) में जब नेगेटिव रियल इंटरेस्ट है तो कोई मू्र्ख ही दूसरे विकल्प की तलाश नहीं करेगा। मस्क ने कहा था कि फिएट करेंसी की तरह बिटकॉइन की भी अपनी कमियां हैं।
पिछले महीने ही बिटकॉइन नहीं लेने की बात कही थी
एलन मस्क ने पिछले महीने ही बिटकॉइन में भुगतान ना लेने की बात कही थी। मस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि पर्यावरण चिंताओं को देखते हुए टेस्ला बिटकॉइन में भुगतान स्वीकार नहीं करेगी। मस्क के इस ट्विट के बाद बिटकॉइन की कीमतों में 17% तक की गिरावट आ गई थी। मस्क ने कहा था कि हम बिटकॉइन की माइनिंग और ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होने वाल फॉसिल ऑयल के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं। खासतौर पर कोयले के इस्तेमाल को लेकर, जो किसी भी फ्यूल के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाता है।
क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी?
क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी होती है। इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है। डॉलर या रुपए जैसी करेंसी की तरह क्रिप्टोकरेंसी से भी लेन-देन किया जा सकता है। दुनिया में इस वक्त 4 हजार से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं। बिटकॉइन इनमें सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है। हर बिटकॉइन ट्रांजेक्शन ब्लॉकचेन के जरिए पब्लिक लिस्ट में रिकॉर्ड होता है। जो डिसेंट्रलाइज तरीके से अलग-अलग यूजर्स द्वारा किया जाने वाला रिकॉर्ड मेंटेनेंस सिस्टम है।
कैसे तैयार होती है क्रिप्टोकरेंसी?
क्रिप्टोकरेंसी को माइनिंग के जरिए तैयार किया जाता है। यह वर्चुअल माइनिंग होती है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी पाने के लिए एक बेहद जटिल डिजिटल पहेली को हल करना पड़ता है। इस पहेली को हल करने के लिए अपने खुद के एल्गोरिद्म (प्रोग्रामिंग कोड) और साथ ही बहुत ज्यादा कंप्यूटिंग पावर की जरूरत पड़ती है। इसलिए सैद्धांतिक तौर पर कह सकते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी को कोई भी बना सकता है, लेकिन व्यावहारिक रूप से देखें तो इसे बनाना बहुत ही मुश्किल काम है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…