नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के दो डोज के बीच गैप बढ़ाने के सरकार के फैसला का ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने भी समर्थन किया है। एस्ट्राजेनका-ऑक्सफोर्ड ने ही इस वैक्सीन का फॉर्मूला तैयार किया है, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट इसे भारत में कोवीशील्ड नाम से बना रहा है।
एस्ट्राजेनका के क्लिनिकल ट्रायल के मुख्य जांचकर्ता प्रो. एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि वैक्सीन सिंगल डोज के बाद दूसरे और तीसरे महीने में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है, यानी इसका सुरक्षा का स्तर और भी बढ़ जाता है। ऐसे में डोज का गैप बढ़ाने के फैसले में कोई कमी नजर नहीं आती।
3 पॉइंट में समझें भारत का फैसला सही क्यों?
एस्ट्राजेनेका सिंगल डोज वैक्सीन पर काम नहीं कर रही
ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रीशियन और संक्रमण से होने वाली बीमारियों के विभाग के प्रोफेसर पोलार्ड ने कहा कि एस्ट्राजेनेका सिंगल डोज वैक्सीन पर काम नहीं कर रहा है। हमारा ग्रुप बूस्टर डोज पर भी काम नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की किल्लत की स्थिति में कम संख्या में लोगों की बेहतर सुरक्षा की बजाय अधिक से अधिक लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
वैज्ञानिक आधार पर लिया फैसला
इससे पहले कोविड वर्किंग ग्रुप के चीफ डॉ. एनके अरोड़ा ने भी फैसले को वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर सही बताया था। कोवीशील्ड के दो डोज का अंतर बढ़ाए जाने के बाद से चल रही बहस के बीच उन्होंने कहा था कि इस वैक्सीन का सिंगल डोज कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 61% तक कारगर है।
इसी वैरिएंट की वजह से देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक हुई थी। दोनों डोज के गैप को कम करने की बात पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे नए डेटा उपलब्ध होते जाएंगे, हम इसको रिव्यू करेंगे और सही फैसला लेंगे।
कोवीशील्ड के डोज का गैप बढ़ाने के लिए डॉ. अरोड़ा के तर्क
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…