Categories: बिज़नेस

52600 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, 15750 से ऊपर गया निफ्टी, IT और बैंकिंग शेयरों में मजबूती

नई दिल्ली। वायदा बाजार में जून के सौदों की एक्सपायरी वाले दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 पॉइंट ऊपर 15,737 पॉइंट पर खुला। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की भी शुरुआत स्ट्रॉन्ग रही। यह लगभग 200 अंक की मजबूती के साथ 52,514 अंक पर खुला।

सेंसेक्स को इन्फोसिस, L&T, TCS, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। पावर ग्रिड, NTPC, RIL, भारती एयरटेल और ONGC में बिकवाली से दबाव बन रहा है। निफ्टी को भी L&T, इन्फोसिस, TCS, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक के शेयर सपोर्ट दे रहे हैं। RIL, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, अडाणी पोर्ट और आयशर मोटर में बिकवाली से दबाव बन रहा है।

शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में कमजोरी है। निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.2% का उछाल है। बाजार को IT, बैंक और मेटल शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के फार्मा और एनर्जी इंडेक्स में कमजोरी का रुझान है।

इंडिया VIX में कमजोरी है जो बताता है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना चढ़ सकता है। इस इंडेक्स में गिरावट बताती है कि शेयर बाजार में तेजी जारी रह सकती है। निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।

बाजार की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर होगी। इसके शेयर फिलहाल फ्लैट चल रहे हैं। आज इसकी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी फ्यूचर ग्रोथ की योजनाओं के बारे में बताएंगे।

आज दो कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग हुई: श्याम मेटालिक्स और सोना कॉमस्टार। श्याम मेटालिक्स बीएसई पर 367.00 रुपए पर लिस्ट हुआ जो इश्यू प्राइस से 19.93 % ज्यादा है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 306 रुपए था। एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 24.18% ऊपर 380 रुपए पर हुई। कारोबार के दौरान यह बीएसई और एनएसई पर 399 रुपए तक गया था। इसका इश्यू 121 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

सोना कॉमस्टार के शेयरों की लिस्टिंग श्याम मेटालिक्स के मुकाबले कमजोर रही है। 291 रुपए के इश्यू प्राइस वाला यह शेयर बीएसई पर महज 3.92% ऊपर 302.40 रुपए पर लिस्ट हुआ। एनएसई पर भी इसकी लिस्टिंग 3.44% के मामूली प्रीमियम के साथ 301 रुपए पर हुई। तेजी में 315 रुपए तक गया शेयर शुरुआती कारोबार में 295.15 तक गिर गया था। इसका इश्यू सिर्फ 2.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

बुधवार को दोनों अहम शेयर सूचकांक लगभग आधा पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 282 पॉइंट लुढ़क कर 52,306 पर रहा। एनएसई निफ्टी 85 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,687 पॉइंट पर बंद हुआ। मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.18% गिरा, जबकि स्मॉल कैप में 0.50% की कमजोरी आई।सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी ऑटो (0.46%) को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में कमजोरी रही थी। सबसे ज्यादा 1.13% की गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में आई थी।

वित्तीय परिणाम

आज इन कंपनियों के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं: आंध्रा पेट्रो, अशोक लीलैंड ,बोडल केमिकल, एवरेस्ट कांटो, ONGC, PTC इंडिया।

 

एशियाई बाजारों में मजबूती

चीन के शंघाई कंपोजिट को छोड़कर एशिया के बाकी शेयर बाजारों में मजबूती का रुझान है। जापान के निक्केई सूचकांक में 0.1% से कम की मामूली मजबूती है। हांगकांग के हैंगसेंग में लगभग 0.2% की बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है। चीन के शंघाई कंपोजिट में लगभग 0.15% की गिरावट है। कोरिया के कोस्पी में लगभग आधा पर्सेंट की मजबूती है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरी में भी 0.1% से कम की मामूली मजबूती है।

अमेरिकी बाजारों में बढ़त

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुझान रहा। डाओ जोंस 0.21% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। नैस्डैक में 0.13% की मजबूती रही। S&P 500 में 0.11% की कमजोरी आई।

FII और DII डेटा

NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, शुक्रवार 23 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 3,156 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। यानी उन्होंने जितने रुपए के शेयर बेचे थे, उससे इतने ज्यादा रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 1,317 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की थी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago