अयोध्या के मास्टर प्लान पर PM मोदी की CM योगी के साथ बैठक में क्या हुई बातचीत

लखनऊ। अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक खत्म हो गई है। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत बाकी अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए है।

 

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी  के सामने अयोध्या के विकास कार्यों का विजन डॉक्यूमेंट के बारे में बताया गया। इसके साथ ही विजन डॉक्यूमेंट को लम्बी चर्चा हुई। इस दौरान आवास विकास के प्रमुख सचिव अयोध्या को लेकर विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया है और साथ में ये भी जानकारी दी कि अयोध्या में अब तक कितना विकास हुआ है और अभी कौन से कामों को पूरा किया जाना है।

उधर आचार्य सत्येंद्र दास ने अयोध्या के विकास के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम के जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है। जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इससे नहीं जुड़ेंगे, तब तक विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखेंगे।

 

बैठक के दौरान अयोध्या के सौंदर्यीकरण को लेकर पीएम मोदी ने चर्चा की है। इसके साथ ही अगले 100 साल की जरूरतों के हिसाब से अयोध्या के विकास का खांका भी पीएम के सामने रखा गया है।

अयोध्या के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। इन्हीं प्रोजेक्ट पर पीएम मोदी अफसरों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि पीएम ने इन प्रोजेक्ट के डिजिटल मॉडल को भी देखा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने आवास पंच कालिदास से जुड़े. उनके अलावा प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने हिस्सा लिया। इसके आलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ-साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago