श्रीनगर। कश्मीर में पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। अवंतीपोरा के हरिपरिगाम गांव के SPO फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
इस हमले में 41 साल के अहमद, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अहमद और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आतंकियों की तलाश जारी है।
बेटी की हालत गंभीर
रविवार रात करीब 11 बजे कुछ हथियारबंद लोग फैयाज अहमद के घर में जबरदस्ती घुस आए। उन्होंने फैयाज और उनके परिवार पर फायरिंग कर दी। इसमें फैयाज की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी राजा बेगम ने अनंतनाग के हॉस्पिटल में दम तोड़ा। उनकी बेटी राफिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. इकबाल सोफी ने लोकल मीडिया से बातचीत में कहा कि राफिया की हालत गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार को CID इंस्पेक्टर की हुई थी हत्या
श्रीनगर में आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते मंगलवार को CID इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नौगाम इलाके में हुई। नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उनके घर के पास 3 गोलियां मारी थीं। हमले के वक्त परवेज नमाज अदा कर घर लौट रहे थे।
शनिवार को CRPF जवानों पर ग्रेनेड हमला किया
श्रीनगर के बर्बर शाह इलाके में शनिवार को पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की जॉइंट पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया गया था। इसमें जवानों को तो नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक महिला समेत चार नागरिक घायल हो गए थे। इनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया था। मरने वाले की पहचान मुदासिर अहमद के रूप में हुई थी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…