Categories: देश

भारत मे कोरोना: 26475 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या, 824 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 475 हो गई है। रविवार को राजस्थान में 58, पश्चिम बंगाल में 40 और ओडिशा में 3 नए मामले आए। अब तक संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन 21 हजार 115 मरीज यानी करीब 80% सिर्फ शीर्ष के 7 राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 26 हजार 496 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 19 हजार 868 का इलाज चल रहा है, 5803 ठीक हुए हैं और 824 की मौत हुई है।

लॉकडाउन के दूसरे फेज में 10 दिन के अंदर इस बीमारी के मरीजों की संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई है। 15 अप्रैल तक यह 12 हजार 370 थी, जो 25 अप्रैल देर रात 26 हजार 378 हो गई। शनिवार को रिकॉर्ड 1835 मामले आए। यह एक दिन में नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 23 अप्रैल को 1667 संक्रमित मिले थे।

कोरोना से संबंधित अहम अपडेट

  • दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 15 और जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले भी 9 जवान संक्रमित मिले थे।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी ने चेन्नई में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कम्पलीट लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1821 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अकेले चेन्नई में ही 500 मरीज हैं।
  • कर्नाटक में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रोबोटिक ट्रॉली बनाई है। यह कोरोना संक्रमितों को दवा और खाना देने में इस्तेमाल की जाएगी। इससे अस्पताल के स्टाफ के मरीज से संक्रमित होने का खतरा कम किया जा सकेगा।
    • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2036: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इंदौर में अब तक कोरोना के 1176 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार देर रात 91 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में अब तक 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 388 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां 9 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार और खरगोन में अभी दुकानें नहीं खोली जाएंगी। कंटेनमेंट जोन में तो दुकानें खोलने का सवाल ही नहीं उठता।
    • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1793: यहां शनिवार को 172 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य सरकार ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक रोकने का फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा से लौटे 2224 मजदूरों को क्वारैंटाइन किया गया।
    प्रयागराज से मजदूर आसपास के जिलों में स्थित अपने गांवों की ओर पलायन करने लगे हैं। दरअसल, लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही इनकी मुसीबतें भी बढ़ने लगी हैं।
    • महाराष्ट्र, संक्रमित- 7628: राज्य में शनिवार को रिकॉर्ड 811 केस सामने आए। इसमें से अकेले 281 मरीज मुंबई में मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 4 हजार 870 जबकि मृतकों का आंकड़ा 191 हो गया है। अब तक कुल 323 लोगों की कोरोना से जान गई है। शनिवार को 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हुई जबकि 96 पुलिसकर्मी अब तक इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
    महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एेसे में पुलिस ने यहां कंटेनमेंट एरिया में फ्लैग मार्च बढ़ा दिया है। लोगों से घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।
    • राजस्थान, संक्रमित- 2141: यहां रविवार को कोरोना संक्रमण के 58 मामले सामने आए। इनमें से नागौर में 20, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, जयपुर में 7, कोटा में 3, जबकि हनुमानगढ़ और झालावाड़ में 1-1 मरीज मिला है।
    जयपुर के बड़ी चौपर इलाके में पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए। राजस्थान में राजधानी जयपुर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
    • दिल्ली, संक्रमित- 2625: यहां शनिवार को 111 मरीज मिले। आईआईटी दिल्ली ने कोविड-19 टेस्ट किट तैयार की है। इसे आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है। इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर वी पेरूमल ने बताया कि जनवरी के आखिरी में इस पर काम शुरू हो गया था। यह दूसरी किट से सस्ती है।
    दिल्ली में सड़क किनारे बैठी बच्ची को पुलिस के जवान बर्गर देते हुए। लॉकडाउन की वजह से मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और उनके लिए पेट पालना चुनौती बन गया है।
    • बिहार, संक्रमित- 251: यहां शनिवार को 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें कैमूर और भभुआ में 5, बक्सर में 4, रोहतास में 2, जबकि पटना, सारण और भोजपुर में 1-1 मरीज मिला। उधर, राज्य सरकार पटना एम्स में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की योजना बना रही है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago