Categories: देश

नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा पाक, 300 से ज्यादा आतंकी भेजने को जुटा

नई दिल्ली। पूरी दुनिया जब कोरोना महामारी (Coronavirus) से जूझ रही है इस दौरान सीमा पार से 300 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं। रमजान के पाक महीने में ये आतंकी भारत को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने सीमा पर घुसपैठ रोधी दस्ते और आतंक रोधी बल को अलर्ट कर दिया है।
कोरोना संक्रमित हो सकते हैं कई आतंकी
भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पीओके में बने लॉन्चिंग पैड में तैयार बैठे कई आतंकी कोरोना से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसे लेकर भी भारतीय सेना अत्याधिक सतर्कता बरत रही है। आतंकियों में कई के कोरोना संक्रमित होने के खबर की तस्दीक खुद जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी कर चुके हैं।

पाक सेना ने एक्टिवेट किए 16 लॉन्च पैड
सेना की फील्ड इंटेलिजेंस यूनिट को मानव और तकनीकी सूचना के आधार पर इस बात जानकारी मिली है कि सीमा पार से लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 300 आतंकी भारत में घुसने की राह देख रहे हैं। हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर नौशेरा और छम्ब के इलाके में एलओसी के पास 16 आतंकी लॉन्च पैड्स को एक्टिवेट किया है। ये आतंकी उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से भारत में घुसने की फिराक में हैं।

सीमा के हालात की रोज हो रही समीक्षा
रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर में तैनात 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू रोजाना सीमा पर घुसपैठ की स्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं। वहीं, आतंकियों के घुसपैठ को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी सेना भी सीमा पर आए दिन सीजफायर को तोड़ रही है।

पाकिस्तानी एजेंसियां आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पार कराने में मदद कर रही हैं। पाकिस्तान ने अपने इसी चाल के तहत सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें भी तेज कर दी है। हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में भी तेजी देखी जा रहीहै। पाकिस्तानी सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के अलावा कोरोना संक्रमितों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि, हर बार भारतीय सेना की प्रभावी कार्रवाई के कारण उसे मुंह की खानी पड़ रही है।
पाकिस्तान ने लॉकडाउन पीरियड में भी जमकर सीज फायर का उल्लंघन किया है। इस साल 22 अप्रैल तक पाकिस्तान 1391 बार सीज फायर का उल्लंघन कर चुका है। जनवरी में 367 बार, फरवरी में 366 बार, मार्च में 411 और अप्रैल में अब तक 247 बार पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सुरक्षा बल भी मुस्तैद हैं इस साल 22 अप्रैल तक 50 आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें 4 आज ही मारे गए हैं। जनवरी में 18, फरवरी में 7, मार्च में 7 आतंकी मार गिराए थे। इस महीने अब तक 18 आतंकी सुरक्षा बलों का शिकार बने हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago