नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की तारीफ करते हुए मेंस टीम पर निशाना साधा है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसकी माइकल वॉन ने तारीफ की लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली मेंस टीम को उन्होंने ट्रोल किया है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने कड़ा मुकाबला किया। इसके बाद माइकल वॉन ने ट्वीट कर वुमेंस टीम की तारीफ की लेकिन साथ ही में उन्होंने मेंस टीम का मजाक भी उड़ाया।
माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, भारतीय महिला टीम आज काफी कड़ा मुकाबला कर रही है। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि कम से कम एक भारतीय टीम तो इंग्लिश कंडीशंस में खेल सकती है।
अगर माइकल वॉन के ट्वीट को देखें तो दूसरी लाइन में उन्होंने भारत की मेंस टीम को ट्रोल किया है जिन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे मैच में भी 5 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए भारत ने कप्तान मिताली राज के 59 रनों की बदौलत 221 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 47.3 ओवर में हासिल कर लिया। केट क्रॉस को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी (5/34) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी…
नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को भारत ने किस गंभीरता से लिया…
नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के…
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।…